Thursday 27 August 2015

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित

बाड़मेर ,27 अगस्त। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इसके तहत 15 सितंबर को मतदाता सूचियांे का प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा।जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूरक सूचियो  के कंप्यूटरीकरण एवं संबंघित आवेदन पत्रांे के मुद्रण का कार्य 31 अगस्त तक करवाने के निर्देश दिए गए है। इसी तरह 1 से 10 सितंबर के मध्य बीएलओ एवं पर्यवेक्षको  का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। जिला स्तर पर 10 सितंबर तक मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो  के प्रतिनिधियो के साथ बैठक आयोजित शर्मा ने बताया कि 15 सितंबर को मतदाता सूचियांे का प्रारूप प्रकाशन करने के साथ 14 अक्टूबर तक दावे एवं आपतियां प्राप्त की जाएगी। इसी तरह 16 सितंबर को ग्राम सभा, वार्ड सभा एवं रेजीडेंट वेलफेयर सोसायटी की बैठक आयोजित कर संबंधित भाग की मतदाता सूचियांे का पठन एवं सत्यापन किया जाएगा। शर्मा ने बताया कि राजनीतिक दलांे के बूथ स्तरीय अभिकर्ताआंे के साथ दावे एवं आपतियां प्राप्त करने की विशेष तिथियां 20 सितंबर एवं 4 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इन दावांे एवं आपतियांे का निस्तारण 16 नवंबर तक किया जाएगा। इसके उपरांत 15 दिसंबर तक पूरक सूचियांे की डेटाबेस की तैयारी एवं मुद्रण तथा 11 जनवरी 2016 को मतदाता सूचियो का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होने ने बताया कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के लिए संबंधित समस्त अधिकारियांे को स्वीप कार्य योजना तैयार कर अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। शर्मा ने बताया कि समस्त अधिकारियांे को अपने विभाग मंे कार्यरत अधीनस्थ कार्मिकांे एवं कर्मचारियांे को इस कार्यक्रम की जानकारी देने के निर्देश दिए गए है। पात्रता रखने वाले नागरिकांे जिनकी आयु 1 जनवरी 2016 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी है उनके नाम मतदाता सूची मंे बोगस अथवा डबल हो तो इसकी सूचना मतदान केन्द्र पर नियुक्त बीएलओ को उपलब्ध करावें। ताकि मतदाता सूची की शुद्विकरण का कार्य किया जा सके। जिन मतदाताआंे के नाम संशोधित किए जाने है उनके आवेदन पत्र भी निर्धारित प्रपत्रांे मंे संबंधित ईआरओ एवं बीएलओ को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियांे, आयुक्त, विकास अधिकारियांे एवं अन्य संबंधित अधिकारियांे को मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संबंधित विस्तुत जानकारी भिजवाते हुए इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। बिश्नोई ने बताया कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर 2 सितम्बर एवं उपखण्ड तथा तहसील स्तर पर 1 से 11 सितम्बर के मध्यम प्रशिक्षण दिया जायगा।

No comments:

Post a Comment