Sunday 16 August 2015

अराबा व डोली के ग्रामीणों बीच दुषित पानी को ले कर तनाव

सुनील दवे
बाड़मेर।बालोतरा उपखंड के दो गाँवो में पानी के बहाव को लेकर तनाव की स्थिति बन गई
डोली व् अराबा के बीच बने प्रदूषित पानी के एनीकट के टूटने से दोनों गांव आमने सामने होगये
डोली के ग्रामीणों के अनुसार पिछले पांच साल से प्रदूषित पानी का दंश भुगत रहे है हमारे खेतो व् घरो में प्रदूषित पानी भरने लगा है
वाही अराबा के ग्रामीणों ने एनीकट तोड़ने पर खड़ी फसल से साथ तालाब के ख़राब होने का अंदेशा जताया
दोनों पक्षो से सैकड़ो ग्रामीणों के मौके पर पहुचने की सुचना पर प्रशासन पुलिस जाब्ते के साथ मोके पर पहुचे और समझाइस की
लंबी समझाइस के बाद शाम को दोनों पक्षो में चैनल बना कर समस्या के हल पर सहमति बनी
बाद में प्रशासन ने ग्रामीणों के मदद से एनीकट की मरम्मत की गई

No comments:

Post a Comment