Thursday 20 August 2015

शहर में मुख्य स्थलों पर लगेगे मिलट्री टैंक


पेट्रो टूरिज्म की संभावनाएं तलाषने के निर्देष
बाड़मेर 20 अगस्त। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला स्तरीय पर्यटन स्थायी समिति की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान उन्होने जिले में पेट्रो टूरिज्म की संभावनाएं तलाषने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला कलक्टर षर्मा ने पर्यटकों को आकर्शित करने के लिए कैयर्न के साथ मिलकर पेट्रोल टूरिज्म की संभावनाओं को मजबूत दिशा देने के निर्देष दिए। उन्होने पचपदरा साल्ट और व्हाइट पिरामिड, रन आॅफ कच्छ को भी टूरिस्ट मैप से जोडने की जरूरत जताई। साथ ही उन्होने चैहटन, वीरातरा, बेर का थान आदि पर्यटन स्थालों पर पर्यटकों के जाने हेतु विशेष अनुमति की बाध्यता से मुक्ति हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए ताकि पर्यटकों को सुविधा हो सकें। जिला कलक्टर ने बाडमेर शहर में मुख्य स्थलों पर मिलट्री टैंक रखवाकर चैराहों को और आकर्शक बनाने के निर्देश दिए। उन्होने जिले के पर्यटक स्थलों की सुन्दर फोटोग्राफी करवाकर व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होने खडताल होटल को पुनः संचालित करने हेतु कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में राजस्थान सरकार द्वारा प्रप्काशित टूरिस्ट गाईड मैप के फोल्डर एवं पोस्टर का विमोचन किया गया। इस फोल्डर में जिले के सभी पर्यटन स्थलों को चिन्हित किया गया है। फोल्डर में पर्यटन स्थलों पर पहुंच के साधन, दूरी इत्यादि को दर्शाया गया है। साथ ही फोल्डर में तीस से अधिक स्थलों की संक्षिप्त जानकारी दी गई है। इसमें जिले में आयोजित होने वाले मेलों और सांस्कृतिक महोत्सवों का भी जिक्र किया गया है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिष्नोई, सहायक पर्यटन निदेशक विकास पंड्या, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्र सिंह, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक घनष्याम गुप्ता, नगर परिशद के आयुक्त जोधाराम विष्नोई, सानिवि के अधिषाशी अभियन्ता सूराराम चैधरी, युवा समन्वयक ओम जोशी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment