Thursday 20 August 2015

राजीव गांधी आधुनिक भारत के निर्माता- फतेह खां


स्व. गांधी की जयन्ती पर श्रृद्धा से याद किया
बाड़मेर /जैसलमेर 20 अगस्त।  पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी आधुनिक भारत के निर्माता थे, उन्होने कम्प्यूट्रीकृत युग का सपना देखकर उन्हे पूरा करने के लिए अपना जीवन न्याछौवर कर दिया। आज उन्ही के प्रयासो से हम एक क्लिक पर सारे काम आसानी से कर पा रहे है। उनके इस योगदान को भारतवासी कभी भुला नहीं सकता। यह बात कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष फतेह खा ने गुरूवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंति पर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप मंे कही। खान ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी के लिए राजीव गांधी प्रेरणा स्त्रोत है। इस अवसर पर नगर परिशद सभापति लूणकरण बोथरा ने कहा कि राजीव गांधी षुरू से ही उनके रोल माॅडल रहे है। उनके द्वारा देष की उन्नति के लिए किए गए कार्यो की जितना प्रशंसा की जाए वह कम है। इस तरह के प्रधानमंत्री आज कहीं देखने को नहीं मिलते। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष यज्ञदत्त जोषी ने आधुनिक भारत के पुरोधा राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुश्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि गांधी ने आधुनिक भारत का निर्माण किया है।
स्व राजीव गांधी की सेवादल बनाने में अहम भूमिका-भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक खंटन खान के नेतृत्व में काग्रेंस भवन में मनाई गई। इस अवष्य की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस सेवादल के प्रवक्ता रमेष माली ने बताया कि स्व राजीव गांधी सेवादल बनाने में अहम भूमिका रही । जिसे पूरे देष में काग्रेंस सेवादल ने अपने अलग पहचान बनाकर कार्य कर रही है । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रावताराम पंवार, पूर्व विधायक एवं पीसीसी सदस्य मुल्तानाराम बारूपाल पूर्व विधायक गोवद्र्वन कल्ला, जिला प्रवक्ता एवं कार्यालय प्रभारी षंकरलाल माली ,नगरपरिषद के प्रतिपक्ष नेता आनन्द व्यास, उपाध्यक्ष गाॅजी खा उर्फ छोटु खा राणजी चैधरी ने अपने विचार रखें , जयन्ती के अवसर पर अतिरिक्त मुख्य संगठक प्रेम भार्गव, आनन्द कुमार व्यास, अरूणा देवडा, जिला संगठक समुन्द्र खां जगुराम गर्ग, दिनेष कुमार माली, हिम्मत कुमार चैधरी विजय कुुमार मूल कंवर आदि सेैकडो लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment