Thursday 13 August 2015

हज यात्रियों टीकाकरण प्रशिक्षण शिविर संपन्न 106 हाजियो ने की शिरकत


बाड़मेर/इस्लाम को मानने वालो के सबसे पाक मुकाम हज की यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों का टीकाकरण का प्रशिक्षण शिविर गुरूवार को संपन्न हुवा इस शिविर में जिले भर से 106 हाजीयो ने शिरकत की।  स्थानीय मुस्लिम मुसाफिर खाना में आयोजित टीकाकरण समारोहों  मे अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ पी विश्नोई ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।  इस ख़ास आयोजन में सभी हज याञीयो को मुबारक देते हुवे कहा कि हज की पवित्र याञा किस्मत वालो  को ही मिलती है। हर मुसलमान चाहता है की वह मक्का मदीना की पाक चोखट को छुए लेकिन जब तक खुद की बरकत और रेहमत नही होती तब तक उस दर तक नही पहुंचा जा सकता है।  आप सभी 106 लोगो पर खुद ने रहमत अत फ़रमाई है तभी आपकी हज यात्रा शुरू हो रही है। विश्नोई ने अभी यात्रियों से अपील की कि मक्का मदीना जाकर जिले ,राज्य और देश में अमन, भाईचारे , खुशहाली की दुआ करने की गुजारिश की।  इस मोके पर समाजसेवी तेजदान चारण ने कहाँ  हज जाने के बाद हर शख्स इतना पवित्र हो जाता है जितना वह इस दुनिया में कदम रखने के वक़्त होता है। उन्होंने यात्रा के दौरान आने वाली दिक़्क़तों में होसला नही हार कर चलते जाने की बात भी कही। इस मौके पर जोधपुर से आए हज ट्रेनर ,हाजी इकरानुदीन, हाजी जबार, हाजी मुख्तयार अंसारी द्वारा हज प्रशिक्षण दिया  हज के अहकाम व हज यात्रा में आने वाली कठिनाईयों के बारे में जानकारी दी इस अवसर पर जामा मस्सिद के पेश इमाम मौलाना लाल मोहम्मद,  मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के सदर मंजूर अहमद, अब्दुल रशीद, पूर्व. सदर असरफ अली, हज सेवक बच्चू खा कुभार, पूर्व सरपंच जमाल खा मापुरी, हायात खा जुनेजो की बस्ती, हमीर खा पांधी का पार, हाजी अब्दुल लतीफ, हाजी गुलाम हेदर, अबरार मोहम्मद, असकर खान, हाजी गनी खान, इनायत खान नोहदी, रहमतुला खा, अलीशेर राठोड, आबिद अली, अयूब खान, अब्दुल मुनाफ, इरफ़ान मलिक, प्रिंसिपल हाजी लतीफ़ खान,  सहित सेकड़ो लोग शामिल हुए। स्वास्थ्य विभाग के डॉ हनुमान चौधरी, भीखाराम, मीर खान नोह्डी, ने अपनी सेवाए दी मंच का संचालन जिला हज कमेटी के सरक्षक असरफ अली खिलजी ने किया  

No comments:

Post a Comment