Thursday 27 August 2015

बारिश का पानी होगा संग्रहित, पेयजल संकट से मिलेगी राहत

बाड़मेर, 27 अगस्त। राज्य सरकार बाड़मेर जिले समेत पेयजल संकट से जूझ रहे 40 हजार गांवो में बारिश के पानी को एकत्रित करने के लिए जल संरक्षण कार्यक्रम शुरू करेगी। शुरूआती दौर में पांच हजार गांवो  में इस परियोजना को लागू किया जाएगा महाराष्ट्र में हुए जल संरक्षण कार्याें की तरह राज्य में बारिश के पानी को एकत्रित करने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। इसको लेकर जयपुर में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें बाड़मेर समेत प्रदेश के 11 जिलो के जन प्रतिनिधियो  एवं अधिकारियो  ने भाग
लिया। इस दौरान पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री सुरेन्द्र कुमार शर्मा गोयल ने जल संरक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्नेहोने बताया कि अब तक व्यर्थ बह जाने वाले बारिश के पानी को एकत्रित करके ग्रामीण इलाको में पेयजल संकट का समाधान किया जाएगा। मुख्यमंत्री वसुंधराराजे के निर्देश पर राज्य सरकार ने जल संरक्षण कार्यक्रम का महाराष्ट्र माडल अपनाया है। इसके तहत अगले चार वर्षाें मे 40 हजार गांवो में इस योजना को क्रियान्वित किया जाएगा। समुदाय आधारित जल प्रबंधन के तहत इस योजना की क्रियान्विति के लिए जन भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।




No comments:

Post a Comment