Friday 21 August 2015

नोनिहाल जान जोखिम में डालकर जाते है विद्यालय:बायतु


राकेश जैन 
बायतु/बायतु उपखंड मुख्यालय से महज 20 कि.मी.दूर स्थित नोसर ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम उन्दरीयासरा में स्थित रा.बा.उ.प्रा.वि.जाखड़ो की ढाणी के आस-पास बरसाती पानी से भरे गड्डे नन्हे-मुन्ने बच्चो के लिए बहुत बड़ी कठिनाई  है|विद्यालय आने जाने के रास्ते में पानी से भरे गड्डों के बीच 1फिट का रास्ता है जिसमें से यह बच्चे गुजरते हैं एवं कभी भी बडा़ हादसा हो सकता है |बच्चो को विद्यालय पहुंचाने के लिए परिजनो को साथ आना पड़ता है|कई समय से विद्यालय बन्द: उन्दरीया सरा में स्थित रा.प्रा.वि. अध्यापको की कमी के कारण कई समय से बन्द पड़ा है,जिसके कारण आस-पास के बच्चों को पैदल चलकर 2 कि.मी.दूर रा.बा.उ.प्रा.वि जाखड़ो की ढाणी पढनें जाना पड़ता है,लेकिन विद्यालय के रास्ते में पानी के भरे गड्डे होने के कारण बच्चे विद्यालय नहीं जा पाते है विद्यालय में आइ दरारे:रा.बा.वि.में बरसात से कई जगह दरारें आई हुई है|बरसात के समय सभी कक्षा-कक्षों में पानी टपकना शुरू हो जाता है जिससे बच्चो के बस्ते भीग जाते है एवं पुरे कक्ष पानी से भर जाते है|इससे बच्चों की पढाई खराब होती है विद्यालय में बिजली की सुविधा नहीं:नोसर ग्रामपंचायत का एक मात्र बालिका विद्यालय होते हुए भी यहां किसी प्रकार की सुविधा नहीं है विद्यालय में बिजली का कनेक्शन तक नहीं है|विद्यालय में एक मात्र शोचालय है वह भी जर्जर हालात में है जो कभी भी गिर सकता है बालिकाओं को शोच के खुले में जाना पड़ता है|प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए 
इनका कहना हैं:
बच्चो को विद्यालय पहुंचाने व लाने के लिए स्वयं को जाना पड़ता है पानी से भरे गड्डो से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है
 देराजराम ग्रामीण उन्दरीयासरा
बच्चों के विद्यालय जाने के बाद किसी काम में मन नहीं लगता विद्यालय भवन में  दरारे  एवं पानी से भरे गड्डो के कारण हर समय चिंता बनी रहती है
जसराज ग्रामीण उन्दरीयासरा







नोसर ग्राम पंचायत की एक मात्र बालिका विद्यालय के पास पानी से भरे गड्डे,विद्यालय भवन में आई दरारें,शोचालय का जर्जर होना यह सब हादसों को न्योता दे रहे है|विद्यालय में बिजली कनेक्शन नहीं होने के कारण कई प्रकार की परेशानियां आती है|इससे बच्चों की पढाई प्रभावित होती है|ग्राम पंचायत एवं प्रशासन को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए 
कुम्भाराम सारण वार्डपंच उन्दरीयासरा
ग्रामीणो का कहना वाजिब है विद्यालय में आने वाली इन सभी समस्याओं का बजट आते ही जल्दी ही  समाधान किया जायेगा
शंकरलाल सरपंच नोसर
विद्यालय मे बिजली नही है |विद्यालय भवन में दरारें आइ हुइ है,शोचालय जर्जर हालात मे है जिस कारण छात्राओं को शोच के लिए बाहर जाना पडता है |इन सभी समस्याओ का समाधान जल्द होना चाहिए
मांगाराम प्रधानाध्यापक रा.बा.उ.प्रा.वि.उन्दरीयासरा नोसर

No comments:

Post a Comment