Saturday 27 February 2016

शिक्षा संबलन कार्यक्रम के तहत बायतू तहसीलदार संदीप अरोड़ा ने निरीक्षण किया।

बाड़मेर/बायतु। बाटाडू-क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामदान मूढ़ की ढाणी में शिक्षा संबलन कार्यक्रम के तहत बायतू तहसीलदार संदीप अरोड़ा ने निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने ना केवल शिक्षण कार्य की जांच की,बल्कि अंग्रेजी, हिंदी व अन्य विषयों से सम्बंधित सवाल-जवाब भी किए।

जानकारी के अनुसार तहसीलदार सुबह करीब ग्यारह बजे रामदान मूढ़ की ढाणी  स्कुल पहुंचे।सबसे पहले उन्होंने कक्षा पांच के विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर की जांच की।इसके बाद कक्षा सात के विद्यार्थिंयों की क्लास ली। तहसीलदार ने हिंदी व अंग्रेजी विषय में पाठ पढ़ाया व वाक्य लिखवाएं।इस दौरान उन्होंने कई स्पेलिंग भी पूछी।विद्यार्थियों द्वारा धारा प्रवाह पाठ पढने एवं हिंदी से अंग्रेजी ट्रांसलेशन सुनकर तहसीलदार ने ना केवल विद्यार्थियों को शाबासी दी, बल्कि सम्बंधित शिक्षक नवलकिशोर को बुलाकर उसकी भी तारीफ की।उन्होंने गणित के सवाल भी हल करवायें।वहीं कई कठिन सूत्र भी पूछे।जिनके जवाब सुनकर तहसीलदार संतुष्ट हुए।उन्होंने अन्य विषयों के अध्यापकों की भी सराहना की।निरीक्षण के दौरान तहसीलदार संदीप अरोड़ा ने विद्यालय रिकार्ड, मिड-डे मील, शौचालय,सफाई व्यवस्था एवं पौधरोपण का भी जायजा लिया।उन्होंने विद्यालय के अनुशासन की भी तारीफ़ की।

Friday 26 February 2016

सड़क हादसा 2 की मौत, 45 जने घायल

शिव क्षेत्र के बीसू की सरहद स्थित पूजंराजसिंह की ढाणी के पास शुक्रवार दोपहर 12 बजे ट्रक एवं बस की आमने-सामने भीषण भीड़त हो गई। जिसमें एक महिला की मौके मौत हो गई जबकि एक नेशिव पीएचसी में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।घायलों को निजी वाहनों व एम्बुलेस से शिव पीएचसी पहुॅचाया गया। वहीं गंभीर घायल लोगों को राजकीयअस्पताल बाड़मेर रैफर किया गया है। वहीं जानकारी के अनुसार बस सवारियों से भरी हुई शिव से औला की तरफ जा रही थी, फलसूण्ड की तरफ से आ रहै ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुॅच गई। घटना कि जैसे ही जानकारी मिलते ही पीएचसी शिव में मेले सा माहौल लग गया। वहीं हादसें में 45 घायलों का पीएचसी शिव में पंजीयन हुआ। दोपहर तक 27 घायलों को राजकीय अस्पताल बाड़मेर पहुॅचाया गया। जंहा उपचार चल रहा है। अस्पताल परिसर में भारी भीड़ जमा है।वहीं शिव क्षेत्र में सड़क हादसे के समाचार सुनते ही लोगो की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, अस्पताल में भी का आना शुरू हो गया। जिससे अस्पताल में मेले सा माहौल नजर आ रहा है। लोग मौके परपहूंच कर परिजनों को ढाढस बधा रहे थे।मोके परशिव थानाधिकारी धनापूरी जी उपखणड अधिकारी चन्दभानसिह जी पुखराज सिंह राजपुरोहित सहित कई लोग मोजूद रहे

मृत्यु से पहले सत कर्म कर लो:-संत श्री सन्तोष सागर


बायतु:-कानोड़ में चल रहश्री मद भागवत कथा व् नानी बाई रो मायरो में संत श्री संतोष सागर जी महाराज ने कहा कि मृत्यु तो आनी निश्चित है, पर मरने से पहले कुछ नेक कार्य कर लो। अच्छे कार्य किये हुए ही तुम्हारे साथ चलें। आप किसी का भला करो तो भगवान आपका अपने आप लाभ कर दे। सन्त श्री कहते हैं कि जब तक आपका शरीर ठीक है, स्वास्थ्य ठीक है, तब तक राम का नाम ले लो, यदि शरीर साथ ही नहीं दे तो कैसे भगवान का भजन करोगे। कथा परिसर में भक्तो की भारी संख्या को सम्बोधित करते हुए संत संतोष सागर  जी महाराज ने विदुर विदुरानी कथा प्रसंग सुनाते हुए कहा कि भगवान भक्त की जाति पाति नही देखता, पढ़ाई लिखाई नहीं देखते, उम्र नहीं देखते। भगवान देखते हैं तो केवल भक्ति भाव देखते हैं। भगवान खुद कहते हैं कि मैं तो भाव का भूखा हूंॅ, भाव के कारण ही तो शबरी भीलणी के हाथ से झुठे बेर खाए।व् मधुर भजनों की बौछार सुनील शर्मा की ।

भाव के कारण छप्पन भोग छोडक़र विदुरानी के हाथ से केले के छिलके खाने चले गए थे। दुर्योधन ने अनेक व्यंजन बनाए थे भगवान के लिए, पर दुर्योधन के मन में अभिमान था एवं विदुर विदुरानी के घर धन सम्पति तो नहीं पर भगवान के लिए अनन्य भाव था। रात भर जा-ते हुए भगवान को याद करते हुए रोते हुए भगवान को याद करते रहे। उसी भाव को देखते हुए भगवान ने विदुरानी के हाथ से केले के छिलके खाए थे। कर्म करो, सुकर्म करो, कोई भी कार्य करने से पहले सोचो कि मेरे द्वारा -लत कर्म तो नहीं हो रहा, जैसा कर्म करों वैसा ही फल मिले पेड़ बबुल और आम का फल प्राप्त कराना चाहोगे तो कैसे मिले बबुल का पेड़ लगाया है तो कांटे ही मिलेंगे और यदि आम का पेड़ लगाया तो मिठे मिठे फल प्राप्त होंगे। छोटे बच्चों से प्रार्थना है कि पढ़ाई में भरपुर मेहनत करो, निराशा में, या हताश होकर जीना तो जीना नहीं है, अच्छे कर्म करों तो सुख ही सुख मिलेगा और बुरे कर्म करो तो दुख ही दुख: मिलेंगे। इस दौरान समाज सेवी रेवत सिंह जी , छात्र नेता मालम सिंह कानोड़ , युथ फेडरेशन के बायतु ब्लाक अध्यक्ष रेंवत सिंह राजपुरोहित, सामाजिक कार्यकर्ता देरावर सिंह , देरावर सिंह राजपुरोहित,ओमप्रकाश सोनी,नरेंद्र शर्मा,राजू सोनी,देवीलाल पोटलिया,सहित कई आसपास के गांवों व ढाणियों के सेकड़ो भक्तजन मौजूद थे । सेकड़ो की संक्या में भक्त महाराज के भजनों पर झूम उठे ।


बस ड्राईवर निकला ईमानदार

सरूप प्रजापत 
आज भी ईमानदारी जीवीत है..
> बायतु /  शुक्रवार को बड़नावा से फलसुण्ड रूट पर संचालित एक सिटी बस मे ड्राईवर करण सिंह निवासी - फलसुण्ड को सीट के निचे एक थैली मिली जिसको  मिडिया से जुडे़ सरूपाराम प्रजापत व  लोगों के सामने खोला तो उसमें चाँदी की एक बाजुबंद की जोडी़ तथा दी बाड़मेंर सैन्ट्रल को- ऑपरैटिव बैंक की पास बुक व भामाशाह कार्ड निकला | इसी को  सोशल मिडीया पर भैजा गया तो नवोडा़ बैरा सरपंच पपीया बाना ने मैसेज पढ़ा तथा तत्परता दिखाते हुए गुमशुदा चांदी का सामान की जानकारी जरीना पत्नी हनीफ खा निवासी - नवोडा़ बैरा को दी गई| समाचार मिलने पर करणसिंह के दिये गये मौबाइल नबंर पर सम्पर्क कर  मालिक व गणमान्य लोग गाडी़ लैकर करणसिह के पास गये |बस में मिला गहना व महत्वपुर्ण सामान  की थैली मालिक जरीना पत्नी हनिफ खा निवासी - नवोडा़बैरा को सौपी तो खुशी का ठिकाना नही रहा|  गहना व कागजात मालिक को मिलने पर मिडिया के सरूप प्रजापत व ड्राईवर करणसिह का आभार व्यक्त किया| मालिक ने कहा कि प्रजापत ने सोशल मिडिया के जरिये यह जानकारी भैजी जिससे मालिक को समय पर जानकारी पहुंच सकी|

Thursday 25 February 2016

गिडा़ बीईईओ व सीडीपीओ ने स्कूल व आंगनबाडी का निरीक्षण किया

सरूप प्रजापत
बायतु/ गिडा़ बीईईओ व सवाऊ सीडीपीयो लच्छाराम सियाग ने रा़ उ.प्रा.वि.- चैनपूरा मे गुरूवार को शिक्षा समंबलन अभियान के तहत निरीक्षण किया तथा विधालय मे विधार्थियों को अध्यापन कार्य करवाया तथा विधार्थियों का शैक्षिक स्तर जांचा तो अच्छा पाया गया वही आंगनबाडी कैन्द्र झूण्ड का निरीक्षण किया | सियाग ने बताया कि कैन्द्र पर गोद भराई की रस्म अदा की गई | सरपच मांगीलाल के हाथो गर्भवर्ती महिलाओ लाभार्थियों को पौषाहार वितरण किया | इस मौके पर कई लोग मौजुद रहे |

सशक्त संगठन से ही ग्राम विकास सम्भव है- वशिस्ठ

सरूप प्रजापत
गिड़ा 25 फऱवरी। सशक्त संगठन ही ग्राम विकास मे सहायक सिद्ध हो सकता है यह बात एमपॉवर के ब्लॉक परियोजना प्रबंधक विमल चंद वशिस्ठ ने सोसाइटी टू अपलिफ्ट रूरल इकॉनोमी(श्योर)एंव एमपॉवर बायतू के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय ग्राम संगठन आमुखीकरण प्रशिक्षण के समापन पर गुरुवार को अटल सेवा केंद्र खिपसर मे कही।
श्योर के परियोजना समन्वयक कानाराम प्रजापत ने बताया कि प्रशिक्षण मे गोपाल ग्राम संगठन खिपसर एव महादेव ग्राम संगठन साइयो की ढाणी(रतेऊ) की कुल 48 महिला सदस्यों ने भाग लिया। प्रशिक्षण मे समूह संचालन,आजीविका कार्य, ऋण लेन देन, संगठन विकास, बालिका शिक्षा, ग्रामीण समस्याओ सहित महिला सशक्तिकरण विषयो पर प्रशिक्षण दिया गया। इसी तरह का दो दिवसीय प्रशिक्षण गिड़ा मे भी हुआ जिसमे 22 सदस्यों ने भाग लिया।
गोपाल ग्राम संगठन खिपसर की अध्यक्ष् रूपो देवी ने संभागियों को समूह मूल्यांकन चार्ट पर ग्रेडिंग कर समझ विकसित की।परियोजना समन्वयक कानाराम प्रजापत,टीम लीड़र नारायणराम,विरधाराम ने संदर्भ सेवाएं दी। इस अवसर पर सवाईराम,पाबूराम,मोहनराम,रावताराम ने भी सहयोग किया।

अभिभावक सम्मेलन का हुआ आयोजन


बायतु स्थानीय क्षेत्र के आदर्श विद्या मन्दिर बायतु में गुरुवार को अभिभावक सम्मेलन का आयोजन हुआ।इस मौके पर मुख्य अतिथि बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को राष्ट्रभक्ति व माता-पिता की सेवा की ही सर्वधर्म है।राष्ट्र के प्रति समर्पित की भावना छात्रो में जागे उसके लिए उदारहण के लिए जेनयू में जो राष्ट्र के प्रति जो गलत नारे लगे वो भारत के लिए सर्वनाश है।इसलिए बच्चों को राष्ट्र के प्रति समर्पण की भवना के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर मुख्य वक्ता पूनमचन्द पालीवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चो के शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने के लिए अभिभावक महत्वपूर्ण योगदान बताया है।अपनी भारतीय संस्कृति के प्रति लगाओ को प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चों के पहनावे का असर उनके व्यवहार में झलकता है।इसलिए अपना पहनावा ऐसा होना चाहिए जिससे भारतीय सभ्यता को ठेस नही पँहुचे।।
इस मौके पर बायतु विधायक द्वारा स्कूल निर्माण के लिए 5 लाख की घोषणा की थी।
इस मौके पर देवकुमार जी,घेवरचन्द गांधी,चैनाराम कड़वासरा महेंद्र चोपड़ा सहित समस्त अध्यापक और अभिभावक गण मौजूद रहे।

Wednesday 24 February 2016

राजस्थान प्रदेश बैंक यूनियन की जिला स्तरीय बैठक आज


25/02/2016 बाड़मेर । समस्त एसबीबीजे एम्प्लोयज एसोसिएशन जिला बाड़मेर इकाई से संबंधित बैठक आज दिनांक 24/02/2016 को यह सर्व सम्मति से निर्णय किया गया कि श्री राजेश शर्मा डिप्टी जनरल सेक्रेटरी आॅल इण्डिया एसबीबीजे एम्प्लोईज एसोसिएशन के दिनांक 25/फरवरी/2016 बाड़मेर पधारने पर जिला स्तरीय बैठक का आयोजन कैलाश सरोवर होटल, स्टेशन रोड़, बाड़मेर में सांय 5ः00 बजे किया जा रहा है। राजस्थान बैंक एम्प्लोई एसोसिएशन के विभिन्न बैंकों के सम्बन्धित सभी अधिकारी, कर्मचारी व प्रतिनिधि व सदस्य तथा नव नियुक्त सदस्य भाग लेवें। बजट चर्चा पार्लियामेन्ट मोर्चा दिनांक 14/मार्च/2016
तथा वर्तमान प्ररिप्रेक्ष्य में बैंकर्स के सामने चुनौतियां पर विचार विमर्श किया जायेगा। युवा साथी व नव नियुक्त साथी भाग लेकर बैंकिंग सम्बन्धित मार्गदर्शन प्राप्त करें। खेतसिंह राठौड, पारसमल बोहरा, गोविन्द भूत, धीरजसिंह, औमसिंह राठौड़, दीपक अग्रवाल, अमृत जांगिड़, दिलीप दवे, राकेश मीणा, राहुल शर्मा, चन्दन कुमार कैलाश जी आदि।

क्षेत्रीय प्रचार प्रदर्षनी का उदघाटन-शुक्ला


जैसलमेर 25 फरवरी, 2016 सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, राजस्थान जयपुर की निदेशक ऋतु शुक्ला ने ग्राम सम में क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, जैसलमेर-बाड़मेर इकाईयों द्वारा स्थानीय ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में सम पार्क चैराहे पर फलैक्स प्रदर्शनी का विधिवत् फीता काटकर उदघाटन किया । इस अवसर  पर पंचायत समिति सम के सहायक अभियन्ता आनन्द कुमार, चिकित्सा अधिकारी सम  डा0 बी0एस0 परिहार, समाज सेवी सलीम खां,
क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय जैसलमेर-बाड़मेर के0 आर0 सोनी एवं नरेन्द कुमार, अध्यापक मेहताबसिह, सामाजिक कार्यक्रर्ता श्रावण खां, पुलिश प्रशासन कुलदीपसिह, महेश कुमार, मीर खंा,  प्रेमाराम, मीखां, विमलकुमार सक्सैना इत्यादि के साथ कई जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे
।शुक्ला ने फलैक्स प्रदर्शनी का बारीकी से अवलोकन किया तथा केन्द्र सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं-प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना, अटल पेशन योजना, मुद्रा, डिजीटल इण्डिया, स्किल इण्डिया इत्यादि पर लगाई गयी प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को जानकारी प्रदान की। साथ ही सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में ग्रामीण जनता से रू-ब-रू होकर फीड बैक लीया। जैसलमेर इकाई प्रमुख सोनी ने बताया कि फलैक्स
प्रदर्शनी के माध्यम से ग्रामीणजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी में सहायक सिद्व होती हैं क्योकि इस प्रदर्शनी में चलचित्र व सदेश के साथ होने से ग्रामीण जन के लिए बहुत उपयोगी साबित होती है।


भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के पन्द्रहवें त्रैवार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन,जैतमाल का अभिन्नदन किया

रिपोर्टर : सुनील दवे समदड़ी
बाड़मेर/समदड़ी । उदयपुर में आयोजित अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के पन्द्रहवें त्रैवार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन राजस्थान सरकार गृह मन्त्री गुलाब चन्द जी कटारिया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ बाड़मेर के जिला महामन्त्री जगदीश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय सह संगठन मन्त्री बी. सुरेन्द्रन व विद्युत उद्योग प्रभारी श्री अख्तर हुसैन के सानिध्य में राष्ट्रीय कार्यसमिति का गठन किया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमन्त तिवारी व महामन्त्री एल.पी. कटकवार को मनोनीत किया गया ।
व जोधपुर डिस्कोम प्रदेशाध्यक्ष सोहन सिंह जैतमाल व संरक्षक श्री जगदीश प्रसाद दाधीश व जिला मन्त्री भामस कुशला राम डऊकिया को राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य मनोनीत किया गया ।
सोहन सिंह जैतमाल के अपने गृह नगर बालोतरा लौटने पर श्रमिक संघ  बाड़मेर वृत कार्यकारिणी द्वारा उत्साह एंव हर्ष के साथ स्वागत अभिन्नदन किया गया । सभी कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं देते हुए माल्यार्पण कर मिष्ठान्न वितरण कर खुशियां मनाई ।
जोधपुर डिस्काम संयुक्त महामन्त्री पवन परमार ने आपको राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सम्मिलित किए जाने पर राष्ट्रीय भामस पदाधिकारियों का आभार जताया व संगठन को एक नव सृजनात्मक ऊर्जा मिलने की बात बताई ।
इस अवसर पर बाड़मेर जिला वृत अध्यक्ष जनक गहलोत, वृत महामन्त्री जगदीश सिंह रावल संगठन मन्त्री राजेश दवे,उपाध्यक्ष उम्मेद पुरी, जोगसिंह सोढ़ा,जोगाराम चौधरी, सुरेश फुलवारिया, कान्तिलाल जांगीड , अमृत लाल, घनश्याम जीनगर, खेताराम, महादेव जाट, केशाराम, लीखम सिंह राजपुरोहित आदि मौजूद थे ।

कृषि भूमि पर चल रहे अवैध उद्योग इकाई जप्त किया

राकेश जैन 

बायतु तहसील दार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बायतु चिमनजी में कृषि भूमि पर चल रहे अवैध उद्योग इकाई जिसमें एक पत्थर कटिंग वह दो सीमेंट प्लांट इन के काम आने वाले 1 क्रेन मशीन वह  टैक्टर को जप्त किया तहसीलदार संदीप कुमार अरोड़ा ने बताया कि इनको पहले धारा 90a 91के  राजस्थान राजस्व अधिनियम के तहत 18 1 2016  को नोटिस दिया गया था इस मौके पर बायतु पुलिस बायतु चिमनजी पटवारी मौके पर मौजूद थे 

हिरा की ढाणी अस्पताल का हाल बदहाल

रिपोर्टर : सरूपाराम प्रजापत
बाड़मेर/बायतु। उपखण्ड क्षेत्र की गिड़ा तहसील के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हीरा की ढाणी मे इलाज के लिए आने वाले मरीजो को कई दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। हिरा की ढाणी में बने अस्पताल की चार दिवारी नही होने के कारण आवारा  भटकते पशु दिनभर अस्पताल में आने वाले मरीजो के साथ स्टाफ को परेशान करते रहते है। 
समस्यों का अम्बार
इस अस्पताल की सबसे बड़ी परेशानी यह हैं की इसमें टांका नही होने से पानी के लिए मरीजो को दर दर भटकना पड़ता हैं साथ इस महंगाई में मरीजो को पीने के लिए पानी भी 15 से 20 रूपये बोतल खरीदने पर मजबूर हैै। यह अस्पताल मुख्य सड़क मार्ग के पास होने के कारण वाहनों व राहगीरो की भीड़ रहती है। वही जननी सुरक्षा यौजना का लाभ बजट के अभाव मे महिलाओ को नही मिल रहा है। स्टाफ की कमी के चलते मरीजों को परेशानी हो रही है।

विद्यालय एवं अस्पताल के 15 मीटर के दायरे में नहीं लग सकेगे मोबाइल टावर


बाड़मेर, 24 फरवरी। अब स्कूल, अस्पतालों आदि के 15 मीटर के दायरे में मोबाइल टावर नहीं लगाए जा सकेंगे। राज्य सरकार ने राजस्थान टेलिकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर पॉलिसी मंे यह प्रावधान किया हैं। पहले आबादी क्षेत्रों में आसानी से मोबाइल टावर लग जाया करते थे, वहीं अब आबादी क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने का कड़ा विरोध होता है। 
मोबाइल टावर स्थापित करने के संबंध मंे अब तक स्पष्ट नीति नहीं होने के कारण अक्सर विवाद की स्थिति बनती थी। इसको देखते हुए अब सरकार ने मोबाइल टावर लगाने के लिए एक नीति बनाई है। यह नीति दूरसंचार मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन्स के आधार पर तैयार की गई है। इसके अनुसार दूरसंचार विभाग को निर्धारित रेडिएशन स्तर की कड़ाई से पालना करनी होगी। स्कूल, अस्पताल और खेल के मैदान के 15 मीटर के दायरे में मोबाइल टावर नहीं लगाया जा सकेगा। इसी तरह जेल के 500 मीटर के दायरे में मोबाइल टावर नहीं लगाया जा सकेगा। किसी संरक्षित स्मारक के 300 मीटर के दायरे में मोबाइल टावर नहीं लगाया जा सकेगा। इसके लिए पुरातत्व संरक्षण विभाग से अनुमति लेनी होगी। हैरिटेज क्षेत्र में लगाए जाने वाले टावर की डिजाइन ऐसी होगी जो वहां के हैरिटेज को खराब न करे। नगरपालिका क्षेत्र के आयुक्त की मंजूरी के बाद ही मोबाइल टावर लगाया जा सकेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी अनुमति उपखण्ड अधिकारी से लेनी होगी। ट्रेफिक पुलिस के अनापत्ति प्रमाण पत्र के बाद ही टावर लगाया जा सकेगा। लोगों की शिकायतों को सुनने के लिए टेलिकॉम एन्फोर्समेंट रिसोर्स एंड मॉनिटरिंग सेल बनाया जाएगा। 
2 Attachments

बोर्ड परीक्षा के संत्राक भिजवाने होंगे ऑनलाइन


बाड़मेर, 24 फरवरी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की मुख्य परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों के सत्रांक ऑनलाइन भिजवाने होंगे। बोर्ड की वेबसाइट सत्रांक के लिए 25 फरवरी से 25 मार्च तक खुली रहेगी।
दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के सत्रांक संबंधित विद्यालयों द्वारा भिजवाए जाने हैं। इसके लिए बोर्ड की वेबसाइट लिंक कर सत्रांक भरने संबंधी प्रक्रिया अपलोड करनी होगी।

यात्रियो को बेहतरीन सुविधा के लिए आन मोड हाउस कीपिंग सुविधा

मदन बारुपाल 
बाड़मेर, 24 फरवरी। रेलगाड़ियांे को साफ-सुथरा रखने और यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने 36 ट्रेनों में ऑन मोड हाउस कीपिंग की व्यवस्था शुरू कर दी है। इन ट्रेनों में यात्रियों को कोच में हाउस कीपिंग मिलेगा। जैसे ही कोच में गंदगी होगी, उसे तत्काल सफाई की जाएगी, ताकि ट्रेनों में साफ-सफाई रह सके। 
उत्तर-पश्चिमी रेलवे के अधिकारिक सूत्रांे के मुताबिक रेलवे प्रशासन एक माह की अवधि 9 अतिरिक्त ट्रेनों में भी यह व्यवस्था शुरू करने जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने एसी कोच के बाद जनरल कोच में भी यात्रियों को डस्टबिन उपलब्ध कराने जा रहा है। उत्तर-पश्चिमी रेलवे ने 250 कोचों में डस्टबिन उपलब्ध करा दिए हैं। उनके अनुसार अजमेर-निजामुद्दीन, अजमेर-एर्नाकुलम, सियालदाह एक्सप्रेस, दादर एक्सप्रेस, कोलकत्ता, हरिद्वार, बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस, न्यूजलपाईगुड़ी, शालीमार, खजुराहो, बीकानेर-दादर, कोलकत्ता, कोयम्बटूर, बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस, जयपुर-आगरा फोर्ट, पूणे, चेन्नई, कोयम्बटूर, मैसूर, बांद्रा टर्मिनल, कामाख्या, इंदौर, सिकंदराबाद, लखनऊ, चंडीगढ़, जोधपुर-इंदौर, जोधपुर-बांद्रा टर्मिनल, जोधपुर-वाराणसी, जोधपुर-वाराणसी, जोधपुर-वाराणसी, बाड़मेर-यशवंतपुर, बाड़मेर-कालका, बाड़मेर-हरिद्वार मंे आन मोड हाउस कीपिंग सुविधा प्रारंभ की गई है। जबकि आगामी एक माह में दिल्ली सराय-भगत की कोठी, भगत की कोठी-अहमदाबाद, जोधुपर-दिल्ली सराय, श्रीगंगानगर-नादेड़, श्रीगंगानगर-हरिद्वार, श्रीगंगानगर-दिल्ली, दिल्ली-फजिका, श्रीगंगानगर-जम्मूतवी, भिवानी-कानपुर में ऑन मोड हाउस कीपिंग की सुविधा प्रारंभ होगी।

अक्षय पात्र योजना से आंगनबाड़ी केन्द्रो पर मिलेगा संतुलित आहार

मदन बारुपाल 
बाड़मेर, 24 फरवरी। आंगनबाड़ी केन्द्रो  पर बच्चांे को संतुलित आहार उपलब्ध कराने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने अक्षय पात्र योजना प्रारंभ की है। इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर अब दानदाता बच्चों के लिए फल, सब्जी एवं खाने की वस्तुएं दान कर सकेंगे, ताकि बच्चों में सब्जी खाने की आदत विकसित हो और उन्हें संतुलित आहार मिल सके।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर पूरक पोषाहार योजना में अक्षय पात्र योजना शुरू करने के निर्देश दिए है। इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर अक्षत पात्र के रूप में फल रखने की टोकरी या छींके के समान एक पात्र रखना अनिवार्य होगा। इसमें केंद्र पर आने वाले बच्चों के लिए आमजन या दानदाताओं के सहयोग से फल, सब्जी और अन्य खाद्य वस्तुएं एकत्रित की जाएंगी। अक्षय पात्र जन सहयोग अथवा केन्द्र पर उपलब्ध कोष से संचालिका को खरीदना पड़ेगा। रजिस्टर में अक्षय पात्र में आने वाले फल, सब्जी और अन्य आयटम का रिकॉर्ड रखा जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि केंद्रों पर आने वाले इन आयटमों की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। जांच और साफ-सफाई के बाद ही इनका इस्तेमाल हो सकेगा। अक्षय पात्र योजना का मकसद बच्चों को अधिकाधिक पौष्टिक खाना उपलब्ध करवाना। इसके अलावा दानदाताओं का केंदों से जुड़ाव और विश्वास स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा। बाड़मेर जिले में 3314 आंगनवाड़ी केन्द्र स्वीकृत है। महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सती चैधरी ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे अक्षय पात्र योजना की शुरूआत के साथ प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर इसके जरिए बच्चांे को संतुलित आहार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।

जिला कलेक्टर की मार्च माह में होने वाली रात्रि चौपालो का कार्यक्रम घोषित

मदन बारुपाल 
बाड़मेर, 24 फरवरी। मार्च माह के दौरान जिला कलक्टर के ग्राम पंचायतो  के भ्रमण, निरीक्षण एवं रात्रि चौपालो  का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस दौरान संबंधित अधिकारियो  को अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर आमजन की समस्याओ  के समाधान करने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि
 4 मार्च को रतनपुरा एवं डेडावास जागीर ग्राम पंचायत कलस्टर के लिए रतनपुरा में  रात्रि चौपाल का आयोजन होगा।
  8 मार्च को भूणिया एवं कितनोरिया ग्राम पंचायत कलस्टर के लिए कितनोरिया, सरवड़ी तथा छाछरलाई कला 
ग्राम पंचायत कलस्टर के लिए सरवड़ी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 11 मार्च को रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि करमावास एवं बामसीन ग्राम पंचायत कलस्टर के लिए 15 मार्च को करमावास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर, उड़ासर एवं रोहिला ग्राम पंचायत कलस्टर के लिए 18 मार्च को उड़ासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि गूंगा एवं हड़वा ग्राम पंचायत कलस्टर के लिए 29 मार्च को गूंगा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। इस दौरान जिला कलक्टर आमजन की समस्याएं सुनकर समाधान करेंगे। प्रत्येक रात्रि चैपाल में संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणो की समस्या एवं अभियोगो  का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवको को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियो को चैपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि चौपाल में प्रत्येक ग्रामवार समस्या पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल में जन सुनवाई आयोजित होगी। इस दौरान मौसमी बीमारी, पशुओ में बीमारी, पेयजल एवं विद्यृत व्यवस्था की स्थिति, राशन सामग्री का वितरण, पोषाहार वितरण संबंधित समस्या की जन सुनवाई की जाएगी। इसी तरह ग्राम क्षेत्र में पदस्थापित कर्मचारियो के डयूटी पर अनुपस्थित रहने संबंधित शिकायतो  की सुनवाई की जाएगी।
रजिस्टर में दर्ज होगी समस्याएंः जिला कलक्टर के रात्रि चौपाल में प्रस्तुत की जाने वाली शिकायतो  एवं समस्या की मोनेटरिंग उपखंड अधिकारी के निर्देशन में होगी। इसके लिए संबंधित उपखंड अधिकारियो को निर्धारित प्रपत्र में रजिस्टर तैयार करने एवं जिला कलक्टर के पहुंचने से पहले नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी द्वारा प्रार्थियांे के विवरण की पूर्ति करवाकर प्रत्येक पार्थना पत्र पर रजिस्टर की क्रम संख्या दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रमांक के अनुसार जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। रात्रि चौपाल के बाद संबंधित अधिकारियांे को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए इन प्रार्थना पत्रांे पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही संबंधित उपखंड क्षेत्र मंे आगामी तिथि को होने वाली रात्रि चैपाल के दौरान इन पर की गई कार्यवाही से जिला कलक्टर को अवगत कराने के निर्देश दिए गए है।

Tuesday 23 February 2016

ओवरलोड ट्रैक्टर रेलवे फाटक के पास में एक चार दिवारी में घुसा  हादसा होते-होते टला 

ओवरलोड ट्रैक्टर रेलवे फाटक के पास में एक चार दिवारी में घुसा 
हादसा होते-होते टला 
रेलवे जीआरपी की मिलीभगत से  थड़ी वह हाथ थेला वालों से संकरी हुई सड़क सामने सामने निकलना मुश्किल इस अतिक्रमण को लेकर कस्बे वासियों ने रेलवे से की शिकायत स्थानीय प्रशासन ने कहा अतिक्रमण रेलवे परिधि में है जबकि रेलवे कह रहा है व्यवस्था सड़क पर करना प्रशासन का काम है कस्बे के मध्य स्थित रेलवे फाटक c 314  कस्बे को बराबर दो भागों में बांटा है इस फाटक से 24 घंटे वाहनों व पैदल की रेल तेल रहती है मंगलवार शाम जोधपुर बाड़मेर पैसेंजर ट्रेन के आने से कुछ समय पहले रेलवे फाटक बंद होने से थोड़ा पहले पटिया में सीमेंट के कट्टे भरकर खेमा बाबा मंदिर की तरफ से nh 112 की तरफ जा रहा था रेलवे ब्रेकर पर ट्रैक्टर ट्रॉली में वजन ज्यादा होने से ट्रैक्टर आगे से उठ गया तथा पास रेलवे चार दिवारी को तोड़ कर पर हो गया रेलवे फाटक के पास सड़क के किनारे बनी दीवारों के सहारे इस सड़क पर दर्जनों थड़ी व हाथ थैले खड़ा रहने से आमने सामने वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है कई बार दिन में जाम भी लग जाता है जब यहां से वाहनों निकलते हैं तो  ठेलेवाले वालों का बोल-बाला रहता है कस्बे वासियों ने इस अतिक्रमण को लेकर रेलवे से कई बार शिकायत भी की  परंतु रेलवे यह मामला स्थानीय प्रशासन का है कह देता है जबकि प्रशासन का कहना है कि रेलवे फाटक के पास रेलवे की जमीन पर के अतिक्रमण रेलवे के अधीन आता है 
अवर लोड ट्रेक्टर ट्रॉली सहित रेलवे फाटक के बिल्कुल पास बिहार दिवारी तोड़कर तोड़ दी मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस को कारवाही के के लिए लिखा है क्योंकि रेलवे पुलिस मौके पर नहीं है रेलवे फाटक के पास बनी दीवारों के सारे बैठे थड़ी हाथ ठेल वालों को जान माल का भारी नुकसान हो सकता था ठेले  वालो को हटाने के लिए कई बार जीआरपी आर पी एफ उच्च अधिकारियों को लिखा परंतु अभी तक कार्यवाही नहीं हुई
दौलत राम स्टेशन मास्टर बायतु

बायतु।JSY व SLY का भुगतान 8 माह से बकाया

राकेश जैन
बायतु।JSY व SLY का भुगतान 8 माह से बकाया सरकार द्वारा संचालित चिकित्सा विभाग की जननी सुरक्षा योजना व शुभ लक्ष्मी योजना के अंतर्गत  सहायता के चैक बायतु ब्लॉक की 8 माह  नहीं मिलने से महिलाएं दर-दर भटक रही है जबकि राज्य सरकार व चिकित्सा विभाग के निर्देशानुसार तत्काल भुगतान करना होता है ब्लॉक खंड प्रभारी डॉक्टर दिलीप गोदारा का कहना है कि मैंने डेड माह पूर्वी कार्य ग्रहण किया है अभी तक केस का साथ मेरे पास नहीं है पूर्व bcmho भैरोसिंह डूडी कवास के पास है इस संबंध में बात कर भुगतान करवाने की कोशिश करूंगा
जबकि बायतु की जनता का कहना है की पूर्व bcmho ने  अभी तक  चार्ज नहीं दिया है तो गलत हैं आठ  महा बीत गए गरीबो की कौन सुने
जसराज धतरवाल
बजट की कमी के चलते  भुगतान नहीं हो पाया बजट आते ही भुगतान कर दिया जाएगा
डॉ भेरु सिंह डूडी पूर्व bcmho बायतु

बायतु में करणी सेना ने कृषक राजपुत के ओबीसी प्रमाण पत्र जारी करने की मांग

राकेश जैन
बायतु।कृषक राजपुत के ओबीसी प्रमाण पत्र बनाने की मांग को लेकर करणी सेना के बायतु विधानसभा प्रभारी मनोहरसिंह गुगड़ी  के नेतृत्व मे नायब तहसीलदार साहब  को कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया , करणी सेना द्वारा ज्ञापन देकर मांग की गयी कि 30 सितम्बर 2013को क्रमाक सख्या एक पर र्दज कृषक राजपुत परमार दईया कोटेचा खखड़ उदड़ चांदना तलादरा गुल आदि राजपुत समाज की उपजातीया को ओबीसी मे शामिल किया था जिसमे केन्र्द सरकार व राज्य सरकार द्वारा कोई सशोधन नही किया गया है जिसके आधार पर बाडमेर शिव चौहटन सिवाना पचपदरा बायतु तहसिल स्तर ओबीसी प्रमाण पत्र जारी किये थे जिले मे पचास प्रतीशत राजपुत कृषक है कृषि के अलावा आजीविका कोई साधन नही ईसमे से कुछ क्षेत्रो मे बरसात मौसम मे जमीन उपजाऊ होती है राज्य सरकार द्वारा ओबीसी प्रमाण पत्र बनने बद हो गये थे राजस्थान व अधिकारीता शासन विभाग के उप सचिव के पत्र क्रमाक ओबीसी आरएनडीफ सा न्या धि 416 2जनवरी2015 के अनुसार कृषक परमार राजपुत को ओबीसी प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलक्टर को निर्देश भी दिये जा चुके है ज्ञापन मे माग की गयी कि जिले के सभी तहसिलदार व सम्बधित अधिकारीयो को निर्देशित किया जावे कि वो राजपुतो के ओबीसी प्रमाण पत्र जारी करावे और मांग नहीं माने जाने पर 7 दिन बाद उग्र आंदोलन किया जायेगा इस दोरान सेना के बायतु अध्यक्ष श्यामसिंह सिसोदिया  ,पचपदरा विधानसभा अध्यक्ष नरपतसिंह उमरलाई, पचपदरा उपाध्यक्ष शम्भुसिह पिन्डारण , पाटोदी ब्लाक अध्यक्ष अमरसिह भाटी ,
गिड़ा अध्यक्ष राजवीरसिंह, गिड़ा उपाध्यक्ष मनोहरसिंह सन्तरा ,बायतु संयुक्त सचिव श्रवणसिह पनावड़ा गिड़ा प्रसारमंत्री रामसिह चिड़िया, रामसिह भाटी खेतसिंह दूदवा ,धनसिंह सन्तरा, देरावरसिंह कानोड़ ,कानसिंह दूदवा, फतेहसिंह कानोड़, अमरसिह दूदवा, जेठूसिंह बायतु, गजेसिंह पनावड़ा ,माधुसिह बायतु ,प्रेमसिंह सेवनियाला, दलपतसिंह बायतु ,देवीसिह दूदवा, मालमसिंह कानोड़, नेपालसिंह नौसर राणसिंह बायतु आदि कई  समाज के युवा मोजुद थे ।

Friday 19 February 2016

टंका बावड़ी का निरक्षण किया

बायतु। बायतु तहसील दार संदीप कुमार अरोड़ा ने जल स्वावलंबन  अभियान के अन्तर्गत बायतु उपखण्ड के माधासर में टांको व बावड़ियों का निरक्षण कर ग्रामीणो को इसकी महता के बारे में समझाया जल भण्डारण के संसाधनो को बढ़ावा देने की बात पर जोर दिया तथा टांको के आगोर का निरक्षण किया 

तहसीदार ने किया औचक निरक्षण

बायतु ।
बायतु /बायतु तहसीलदार संदीप कुमार अरोड़ा ने मिड डे मील के सघन निरीक्षण के तहत ग्राम पंचायत भीमड़ा की रा मा वि भीमड़ा' रा प्रा वि इसरामो की ढाणी ''रा प्रा वि मुलोणी मेधवालो कि ढाणी' रा प्रा  वि मुलोणी भाभुओ की ढाणी ''  राजकीय  शिक्षाकर्मी विद्यालय गंगाणियो की ढाणी , रा उ प्रा विहरूपोणी का वास , राप्रावि रतनाली नाड़ी , राजकीय  शिक्षाकर्मी गुरुओ का नाड़ा , राप्रावि जियोनी मेघवालो कि ढाणी , राजकीय  शिक्षाकर्मी विद्यालय कुमठो का तालर  एवं रा प्रा वि चोखोणियो का तला का निरीक्षण किया।रा प्रा वि इसरामो की ढाणी एवं रा प्रा वि मुलोणी मेधवालो कि ढाणी में नामांकन की तुलना में उपस्थिती बहुत न्यूनतम और बालकों का शैक्षणिक स्तर भी कमजोर पाए जाने पर संस्थाप्रधान को हिदायत दी ।
   अन्य विद्यालयों में स्थिती संतोषसंतोषजनक नहीं पाई गई, तथा  बालकों का शैक्षणिक स्तर अच्छा नहीं  पाया रा प्रा वि इसरामो की ढाणी में मिड डे मील 1 -4 -14 से बंद पाया तथा जल्द ही चालू करने के निर्देश दिया  शिक्षाकर्मी विद्यालय गंगाणियो की ढाणी में तो गेहू की स्थति बहुत दहणीय पाहीं तथा रख रखाव में सुधार करने की हिदायत दी 

Thursday 18 February 2016

गिडा बी इ इ ओ ने स्कूलों में किया मिड डे मील का निरीक्षण

सरूप प्रजापत 
बायतु /गीडा। ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी गिडा लच्छाराम सियाग ने मिड डे मील के सघन निरीक्षण के तहत ग्राम पंचायत शहर की राउप्रावि दीपोणियों की ढाणी शिक्षाकर्मी विद्यालय पीसोलिया, राप्रावि गजरासर, राप्रावि भांभूओ की ढाणी, राप्रावि कुम्हारो की ढाणी, राप्रावि गोगाजी का मन्दिर, राप्रावि सुधारों की ढाणी एवं राउमावि शहर का निरीक्षण किया।राजकीय शिक्षाकर्मी विद्यालय पिसोलिया एवं राप्रावि गजरासर में नामांकन की तुलना में उपस्थिती बहुत न्यूनतम और बालकों का शैक्षणिक स्तर भी कमजोर पाए जाने पर संस्थाप्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
   अन्य विद्यालयों में स्थिती संतोषसंतोषजनक पाई गई, तथा राप्रावि दीपाणियो की ढाणी में बालकों का शैक्षणिक स्तर अच्छा पाया जाने पर एकल अध्यापिका श्रीमती अन्जु सैनी को धन्यवाद दिया गया, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर का अवलोकन किया तथा विद्यालय में संस्थाप्रधान एवं उनकी टीम द्वारा विद्यालय में कक्षा को सुन्दर एवं पेन्टिंगकार्य को देखा जो विद्यालय समय के अलावा किया गया है तथा विद्यालय के छात्रों का शैक्षणिक स्तर भी बहुत अच्छा पाया गया।अतः संस्थाप्रधान एवं स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित कर उनके कार्य को अनुकरणीय बताया तथा कहा कि अन्य संस्थाप्रधान भी इस विद्यालय का अवलोकन कर सीख ले, 
2 Attachments

बायतु विधायक कैलाश चौधरी का राहुल गांधी पर दिया गया बयान बेहद ही निम्न स्तर का एवं लोकतंत्र के लिये दुर्भाग्यपूर्ण है गोपा राम मेघवाल

रिपोर्टर : सुनील दवे समदड़ी
बायतु विधायक कैलाश चौधरी का राहुल गांधी पर दिया गया बयान बेहद ही निम्न स्तर का एवं लोकतंत्र के लिये दुर्भाग्यपूर्ण है।
सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिये इस तरह के अव्यवहारिक बयान देना भाजपा नेताओं की फितरत रहा हैं।
एक चुने हुये जनप्रतिनिधि के तौर पर उन्हें बहुत संयमित भाषा का उपयोग करना चाहिये।
राजनीति का स्तर इतना भी नहीं गिराना चाहिये कि आप अपने प्रतिद्वंदी को फांसी पर चढाने की बात करें।
विपक्ष के नाते सरकार की गलत नीतियों का विरोध करना किसी भी प्रकार से राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में नहीं आता हैं।

राहुल गांधी जी जेएनयू कैम्पस में राष्ट्रविरोधी नारे लगाने वालों के समर्थन में नहीं बल्कि दलितों, गरीबों एवं आदिवासियों को उनका हक दिलाने की बात कहने वाले, देश की मौजूदा व्यवस्था को लेकर बुनियादी सवाल उठाने वाले निर्दोष विध्यार्थियों को प्रताङित करने के प्रकरण के संबंध में गये थे।

जेएनयू के छात्र कन्हैया कुमार का भाषण पूरे देश ने सुना हैं। उन्होनें गरीबों, दलितों और मजदूरों को उनका हक दिलाने की बात कही हैं।

इस संबंध में आईबी ने भी स्पष्ट कर दिया है कि कन्हैया कुमार पर राष्ट्रद्रोह का आरोप लगाना जल्दबाजी में लिया गया निर्णय हैं।

सरकार इसलिये विध्यार्थियों को राष्ट्रद्रोही साबित करना चाह रही हैं क्यों कि विध्यार्थियों ने आरएसएस की नीतियों पर सवालिया निशान खङा किया हैं। देश में बुनियादी मुद्दे पर चर्चा करवाने की बात कही हैं, जो आरएसएस की विचारधारा के विरूद्ध हैं और इसीलिये सरकार आरएसएस के एजेंट की तरह कार्य कर रही हैं।

और जहां तक राष्ट्रद्रोहियों को समर्थन का मुद्दा है तो भाजपा और बायतु विधायक को इस संबंध में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर भी अपना रूख स्पष्ट करना चाहिये। क्यों कि छद्म देशभक्ति का नाटक करने वाली भाजपा ने जम्मू कश्मीर में कश्मीर की आजादी की बात करने वाली पीडीपी से गठबंधन कर सरकार बनाई।

बीजेपी का मातृसंगठन आरएसएस राष्ट्रगान एवं राष्ट्रध्वज के संबंध में भ्रामक प्रचार कर आपतिजनक बयान देते हैं। क्या राष्ट्रीय प्रतीकों के इस अपमान के लिये उन पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा नहीं होना चाहिये?

और क्या राष्ट्रपिता गांधी जी की हत्या करने वाले गोडसे का महिमामंडन करने वालों पर राष्ट्रद्रोह का मामला नहीं बनता हैं ? क्या धर्म के नाम पर दंगे करवाकर नरसंहार करने वालों पर राष्ट्रद्रोह का आरोप नहीं लगना चाहिये?

देशभक्ति का नकाब ओढकर भाजपा और उनके लोग देश को बांटने और सौहार्द बिगाङने की यह घिनौनी हरकतें बंद करें।

केवल सता एवं देश में अशांति फैलाने के लिये झूठी देशभक्ति का नाटक रचने वाले इन लोगों से राहुल गांधी जी को देशभक्ति का सर्टिफिकेट लेने की आवश्यकता नहीं हैं, जिनके पिता व दादी ने इस देश के लिये अपने प्राणों का बलिदान दिया हैं। 

कांग्रेस पार्टी ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी हैं और आज भी दलितों और गरीबों के हितों की लङाई लङ रही हैं और इसीलिये आरएसएस व भाजपा को हमेशा कांग्रेस पार्टी व उनके नेताओं से परेशानी रही हैं।

विधायक और उनकी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी के उपाध्यक्ष एवं करोङों कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले इस दुर्भाग्यपूर्ण एवं शर्मनाक वक्तव्य के लिये माफी मांगे।

रतेऊ मे गौचर भूमि व आम रास्ते पर अतिक्रमण से लोग परेशान

सरूप प्रजापत 
प्रशासन नहीं कर रहा है कार्यवाही
बायतु/ तहसील मुख्यालय गिडा़ क्षैत्र के ग्राम पचायत रतैऊ गांव मे कुछ लोगों ने आम रास्ता अतिक्रमण कर बंद कर रखा है जिससे लोगो को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | समस्या को लेकर लोगों ने ग्राम पचायत सरपच व ग्राम सेवक को अवगत करवाया बावजुद आज दिन तक कोई कार्यवाही नही होने से अतिक्रमियों के हौसलें बुलन्द है|  जानकारीनुसार  रतैऊ गांव में  जिस जगह अतिक्रमण किया गया है वहां पुर्व मे दो बार आगजनी की घटना  घटित हो चुकी है  तथा पुलिस थाना गिडा़ मे मामला भी दर्ज है | ऐसी स्थिती में अतिक्रमण को लेकर कभी भी अनहोनी हो सकती है | इस बारे में रतेऊ सरपच नरपत सिंह गोदारा ने बताया कि हमने बायतु उपखण्ड अधिकारी विरेन्द्र सिंह को अवगत करवाया तो उन्होने आमरास्ते पर मौजुद अतिक्रमण हटाने के निर्देश तहसीलदार गिडा़ को दिये मगर अतिक्रमण नही हट पाया है | साथ ही बताया कि गौचर भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हटाने के लिए पचायत द्वारा लिखित मे प्रशासन को अवगत करवा रखा है पर प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नही कर रहा है जिससे दिनो दिन अतिक्रमी अतिक्रमण कर रहे है |

शान्ति भंग के आरोप में 4 गिरफ्तार 

राकेश जैन
बायतु। पुलिस थाना क्षेत्र के मिठिया तला के देवेंद्र कुमार पुत्र खेताराम रधुवीर ,अचलसिंह ,धर्मवीर पुत्र अमेदराम जाती जाट निवासी मिठिया तला को शान्ति भंग करने आरोप में गिरफ्तार किया यह जानकारी थाना अधिकारी मनोज मूढ़ ने दी

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हुआ आयोजित

थानाराम गोदारा
-राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय बायतू की 12 की छात्राओ को दिया विदाई समारोह
बायतू
उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय में कक्षा 12 की छात्राओ को विदाई समारोह गुरुवार को विधालय प्रांगण में सम्पन्न हुआ !
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य बाला राम मूढ़ ने बालिकाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और लग्न से हमेशा सफलता हासिल की जा सकती है !इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व प्रधान सिमरथाराम चौधरी,नगोंणी धतरवालों की ढाणी सरपंच डूंगराराम काकड़,बायतू भोपजी सरपंच आसुराम बेरड़,भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुम्भाराम धतरवाल,चेनाराम कड़वासरा,भँवरलाल गोदारा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे तथा विधालय प्राचार्य गायत्री लाडला व छात्राऐं उपस्थित रहे !

Wednesday 17 February 2016

बाड़मेर,रक्तदान शिविर में 45 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान 

एवन टीवी और बाड़मेर रक्तदाता समूह की और से हुआ आयोजन 

-पुलिस कप्तान सहित कई गणमान्य लोगो ने की शिरकत 

बाड़मेर । राजकीय अस्पताल के ब्लड बैंक में चल रही रक्त की कमी को देखते हुए निजी न्यूज़ चैंनल एवन टीवी और बाड़मेर रक्तदाता समूह ने बुधवार को एक रक्तदान शिविर आयोजित किया जिसमे 45 रक्तदाताओ ने रक्तदान कर अपनी भूमिका निभाई। शिविर के आयोजन से पहले शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.आर के माहेश्वरी और राजकीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ. बीएल मंसूरिया ने फीता काटकर उद्घाटन किया। रक्तदान शिविर की अध्यक्षता कर रहे जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने रक्तदाताओ को सम्बोधित करते हुए कहा की रक्तदान को लेकर कई तरह की अफवाहे फैलाई जाती है की रक्तदान करने से रक्तदाता को कई तरह की बीमारियो का सामना करना पड़ेगा । लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है,जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा की किसी जरूरत मंद को रक्त देकर उसकी जान बचानी चाहिए। साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक ने राजकीय अस्पताल में आयोजित हुए रक्तदान शिविर के आयोजको का होसला अफजाई करते हुए कहा की यह वाकई उनका काम काबिल ए तारीफ है और इस रक्तदान शिविर के बाद आने वाले हर जरूरत मंद मरीज को समय पर रक्त उपलब्ध मिलेगा। 

Tuesday 16 February 2016

बायतू,अनियंत्रित होकर केमीकल टेंकर पलटा ड्राईवर हुआ गंभीर घायल

बाड़मेर/बायतू । उपखंड क्षेत्र के पनावड़ा गांव से गुजरने वाले स्टेट हाइवे संख्या 40 बायतु रामदेवरा  पर मंगलवार को पनावड़ा में एज टेंकर अनियंत्रित होकर पलट गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार दुर्घटनाग्रस्त हुए टेंकर गांधीधाम से केमीकल भर कर पंजाब जा रहा था बायतु से 15 किमी दूर पनावड़ा चौराहा पर चारा से भरी पिकअप से साइड लेते समय पलट गया जिससे  टेंकर का ड्राईवर बाबुराम पुत्र चेनाराम जाती जाट निवासी कानोड़ गंभीर रूप से घायल हो गया ।चौराहा पर मौजूद लोगो ने बहार निकला जब तक 108 पायलट गोविन्द राम इ म एम टी शंकर पहुंच प्राथमिक उपचार करते हुए बायतु अस्तपताल पहुचाया जहा पर डॉ एम आर छिपा व डॉ जोगेन्द्र जांगिड़ ने उपचार के बाद बाड़मेर रेफर कर दिया । इस घटना की सुचना मिलते ही  बायतु थानाधिकारी मनोज मूढ़ माय जाप्ता मोके पर पहुंचे कुछ समय के लिए यातायात को बंद करवाया गया टेंकर पलटने से केमिकल गिर रहा था समाचार लिखे जाने तक पुलिस मोके पर थी 

बाड़मेर में केयर्न और राजवेस्ट के सी एस आर बजट खर्च को सार्वजनिक करने को ले कर ग्रुप फॉर पीपुल्स का धरना 17 को

चन्दन सिंह भाटी बाड़मेर
बाड़मेर। जिले में तेल खोज के कार्य में जुटी केयर्न इंडिया और बिजली उत्पादन की राजवेस्ट इकाई भादरेश के सी एस आर बजट को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर ग्रुप फॉर पीपुल्स बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर के आगे कल धरना देगा,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की केयर्न और राजवेस्ट सी एस आर मद में बाड़मेर की जनता के विकास पर अरबो रुपये खर्च करने का दावा करती आई हैं,मगर आम जनता और प्रभावित क्षेत्र को जमीनी स्तर पर कोई सहायता नही मिली,इन कम्पनियो के बजट आवंटन की प्रक्रिया,अब तक इस मद में खर्च किये गए बजट की राशि,राशि के उपयोग सी एस आर के बजट का क्रियान्वन योजना आगामी दो सालो की और लाभान्वित क्षेत्र को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया जायेगा,ग्रुप अध्यक्ष अक्षयदान बारहट ने बताया की इन कंपनियों से आम तोर पर सूचना के अधिकार के तहत मांगी जाने वाली सूचनाऍ उपलब्ध नही कराई जाती,आर टी आई कार्यकर्ताओ को नियमो और सुरक्षा का झूठा हवाला देकर टरका दिया जाता हैं,उन्होंने बताया की बाड़मेर की जनता को यह जानने का हक हैं की उनके नाम पर खहरच किये जाने वाला पैसा कहा खर्च हुआ किसने किया कितना किया,दोनों कंपनिया जब तक बजट सार्वजनिक नही करेंगे आंदोलन जारी रखेंगे,धरने के साथ आंदोलन का बिगुल बज जाएगा।

Monday 15 February 2016

मोटरसाईकिल सिलीप होने से युवक गंभीर घायल  

राकेश जैन
बायतु।बाडमेर।बायतु बाड़मेर रोड महादेव पेट्रोल पम्प के पास अग्यात मोटरसाईकिल से एक युवक गोकल राम पुत्र घमडा राम जाती जाट उम्र 30 गभीर घायल हो गया व मोटर साईकिल चालक मौके से फरार हो गया ग्रामीणों व 108 पयलोट गोविंद व् पी एम टी शंकर ने तत्परता दिखाते हुए अस्पताल लाया प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जोधपुर रेफर रेफर किया ग्रामीणों के अनुसार उन्हें रोड पर एक युवक पड़ा मिला व पास में एक मोटरसाइकिल पड़ी दिखी पर परिवार के लोगो से मालूम हुआ की उसे मोटर साईकिल नहीं चलानी आती नहीं हे फिलाल पुलिस जुटी जाँच में

विरात्रा वांकल माता का तीन दिवसीय मेला 20 से

इंद्र बरूपाल बाड़मेर
बाड़मेर। वीर विक्रमादित्य द्वारा स्थापित वांकलधाम वीरातरा माता का तीन दिवसीय मेला 20 फरवरी को अलसुबह मंगल आरती के साथ शुरु होगा। मेले को लेकर ट्रस्ट ने तैयारियां शुरु कर दी है।
वीरातरा माता ट्रस्ट के सचिव भैरसिंह सोढ़ा ने बताया कि वांकलधाम वीरातरा मेले में हजारों भक्त वीरातरा पहुंच कर वांकल माता के दरबार में धोक लगाकर मन्त्रते मांगेगे तथा सुखद भविष्य की कामना करेगे। वांकलधाम वीरातरा मंदिर में वर्ष में तीन बार विशाल मेलों का आयोजन होता है। इन मेलों में आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों व अन्य राज्यों से भक्त आकर माता के दरबार में धोक लगाते है। संगमरमर के पत्थरो से बना वांकल माता के मंदिर को रोशनी से सजाया जा रहा है। वीरातरा माता ट्रस्ट द्वारा आने वाले यात्रियों के लिए भोजन, पानी, आवास, बिजली, चिकित्सा आदि की व्यवस्था की जा रही है।