Friday 8 July 2016

उपखंड अधिकारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों नें हटाया धरना


रिक्त पद जल्द भरने की कर रहे है मांग
बायतु न्यूज
उपखंड मुख्यालय पर स्थित एकमात्र  वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में अध्यापकों की पदरिक्तता को लेकर ग्रामीणों नें शुक्रवार को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया | ग्रामीणों व विद्यार्थीयों नें विद्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी करके रिक्त पदों को जल्द भरने की मांग की | दलित अधिकारी अभियान बायतु के अध्यक्ष पूनमाराम नें बताया कि पिछले 5 वर्षों से विद्यालय में स्वीकृत 17 पदों में से 4 पद पर अध्यापक कार्यरत है जिसमें से एक अध्यापक को प्रतिनियुक्ति पर बोड़वा लगा दिया गया है | जिससे विद्यार्थीयों की पढाई प्रभावित हो रही है | प्रधानाचार्य की सूचना पर थानाधिकारी मनोज मूंढ ने धरना स्थल पर पहुंच धरनार्थियों से समझौता करके अध्यापकों को विद्यालय में जाने की बात कही | ग्रामीणों व विद्यार्थीयों नें बायतु उपखंड अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा को ज्ञापन सौंप कर विद्यार्थीयों के हितों को ध्यान में रखते हुए जल्द रिक्त पदों पर अध्यापक नियुक्त करवाने एवं प्रतिनियुक्ति पर लगे अध्यापक की प्रतिनियुक्ति निरस्त करने की मांग की | उपखंड अधिकारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों नें धरना हटा दिया | इस दौरान बायतु चिमनजी सरपंच भंवर लाल गोदारा, नारणाराम देवासी,  गणेश सारण, रामाराम, नगेन्द्र रामदेव जाखड़, छात्र संघ अध्यक्ष जोधपुर रमेश दहिया,छात्र नेता राजेश पोटलिया, खेताराम, वार्ड पंच ओमप्रकाश काकड़, भूराराम बांगड़वा सहित कई ग्रामीण व विद्यार्थी मौजूद थे |

No comments:

Post a Comment