Monday 25 July 2016

लंबित छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों का निस्तारण 31 जुलाई तक करने के निर्देश


बाड़मेर, 25 जुलाई। प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर अध्यनरत विद्यार्थियों के उत्तर मैट्रिक योजना के तहत छात्रवृत्ति के 2012-13 से 2014-15 तक के समस्त लंबित आवेदन पत्रों का 31 जुलाई तक निस्तारण करने के लिए समस्त जिला स्तरीय अधिकारियो  को दिशा निर्देश दिए गए है।
  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक रवि जैन की ओर से जारी किए आदेश के अनुसार वर्ष  2013 - 14 से 2014 - 15 तक के लंबित समस्त आवेदन पत्रों के निस्तारण के लिए अंतिम अवसर के बाद आवेदन पत्रों एवं भुगतान से लंबित रहने का समस्त दायित्व संबंधित जिला अधिकारी एवं उनके अधीनस्थ स्टाफ का होगा। इसके उपरांत प्रकरण लंबित होने पर संबंधित के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान विद्यार्थियों के बैंक खातों में ऑनलाइन राशि स्तानांतरण के जरिए किया जाना है। अधिकारियो को निर्देश दिए गए है कि 13 से 31 मई 2016 तक संचालित जीरो पेंडेंसी अभियान 2016, अनुसूचित जाति, जनजाति, विशेष पिछड़ा वर्ग तथा मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छत्रवृत्ति योजना में राज्य एवं राज्य के बाहर की शिक्षण सस्थाओ में अध्य्यनरत विद्यार्थियो की हार्ड कॉपी एवं आक्षेप पूर्ति के उपरान्त सस्थाओं द्वारा जिला कार्यालयों को फारवर्ड किये गये आवेदन पत्रों का पुनः नियम अनुसार निस्तारण तथा अभियान के दौरान स्वीकृतशुदा आवेदन पत्रों का भुगतान 31 जुलाई  तक आवश्यक रूप से किया जाना सुनिश्चित किया जाए। ट्यूशन फीस की 50 प्रतिशत राशि से कम स्वीकृति वाले आवेदन पत्रो की बकाया राशि की ऑफलाइन स्वीकृति जारी कर विद्याथिर्यो के बैंक खातों में ऑनलाइन राशि हस्तांतरण करने की अनुमति 31 जुलाई तक प्रदान की गई है।

No comments:

Post a Comment