Tuesday 26 July 2016

देखरेख के अभाव क्षतिग्रस्त हो रहा है आंगनबाड़ी केंद्र.

गणेश जैन

फलसूण्ड़। उपखंड भणियाणा के ग्राम पंचायत रातङिया ,  बागथल , भुर्जगढ, पदमपुरा, मानासर ,फलसूण्ड़  में बनने आंगनवाड़ी केंद्र को देख कर यह पता नहीं लगाया जा सकता है कि यह आंगनबाड़ी केंद्र है या पशु केंद्र इस आंगनबाड़ी केंद्र के अंदर आवारा पशु विचरण करते हैं और आसपास कचरे से अटा पड़ा है इस आंगनबाड़ी केंद्र को बने काफी समय बीत गया है लेकिन इसके बावजूद इस आंगनबाड़ी केंद्र की चारदीवारी अभी तक नहीं बनी है यह आंगनवाड़ी केंद्र से काफी लंबे समय से खुला नहीं है इस आंगनबाड़ी का पास पास में ढाणियाे की महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्र का कोई फायदा नहीं मिल रहा है इस आंगनबाड़ी केंद्र में मासिक बैठक व महिला समूह की बैठक आयोजन नहीं होता नहीं छोटे बच्चों को पुरस्कार वितरित किया जाता है आंगनबाड़ी केंद्र सरकारी कागजाे में ही संचालित होता है इस आंगनबाड़ी का धरातल पर महिलाओं को कोई फायदा नहीं मिल रहा है इस आंगनवाडी केंद्र में सभी योजनाओं का फायदा उठाया जा रहा है फलसुण्ड में सोमवार  आगनबाड़ी पर्यवेक्षक ने ली मीटिंग/ फलसुण्ड क्षेत्र व् भीखोडाई क्षेत्र की 51 सहायिका व् कार्यकर्ताओ की 1 माह की 2 तारीख व् 24 तारीख की होती हे मीटिंग/ इस मीटिंग में होती हे मात्र खाना पूर्ति / पर्वेक्षक स्नेहलता ने बताया की हम कोशिश तो यह करते हे की समय पर सरकार की योजना का पूरा का पूरा लाभ मिल सके/ कार्यकर्ता व् सहायिका को 2 ,2 साड़ी , व् आईरन फ्लोराइड की टेबलेट व् फ्ले वर्क्स बोर्ड वितरण किये/

No comments:

Post a Comment