Saturday 2 July 2016

धावक खेताराम सियाग ने हैदराबाद मैराथन में जीता रजत पदक

राकेश जैन
बायतु बाड़मेर जिले के बायतू के खोखसर क्षेत्र के अन्तर्राष्ट्रीय मैराथन धावक खेताराम सियाग ने हैदराबाद में आयोजित 56 वीं अन्तरराज्यीय सीनियर नेशनल एथिलिट चैम्पियनशीप में एक बार फिर जिले व गांव का नाम रोशन किया सियाग ने दूसरा स्थान हासिल कर रजत पदक प्राप्त किया हैं। जानकारी के अनुसार 28 जून से 2 जूलाई तक हैदराबाद के बीएमसी बालयोगी स्टेडियम में आयोजित 10 हजार मीटर मैराथन दौड़ को 29.58 मिनट में पूरा किया। इस मैराथन का आयोजन रियो ओलम्पिक की पूर्व तैयारी को लेकर किया गया हैं। खेताराम के लगातार दूसरा स्थान प्राप्त करने पर खोखसर क्षेत्र में परिजनों व शुभचिंतकों ने खुशी जताई हैं  खेताराम के रजत पदक जीतने पर सरपंच वगताराम लूखा, दिनेखां मंगलिया,पी टी आई मोटाराम कोसलाराम हिमताराम सऊ, वकील चुनाराम जाखड़  श्री कृष्ण बांना ,भीखाराम कङवासरा ,केशराम हुड्डा ,भोनाराम सऊ , गोपाल डेलू ,भोमराज सोनी सहित कई जनों ने खुशी जाहिर की।
पूर्व में भी किया नाम रोशन
जनवरी 16 को--मैराथन ४२ किमी दौड़ में सियाग ने तिसरा स्थान हासिल किया था
अब देश के लिये विश्व में खेलेंगे सियाग

21 अगस्त को ब्राज़िल में होने वाली रियो ऑलम्पिक में खेताराम सियाग ने आपनी जगह बना ली खेताराम सियाग ने बताया की भारत की और से प्रतिनिधित्व कर देश का नाम रोशन करूँगा

No comments:

Post a Comment