Sunday 10 July 2016

सीएलजी की बैठको का आयोजन,आमजन से सदभाव बनाए रखने की अपील


-पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला के  निर्देशानुसार  पुलिस स्टेशन में हुई सीएलजी बैठको समस्त वर्गाें के मौजीज लोगो से शांति एवं सदभाव बनाए रखने की अपील।

बाड़मेर, 10 जुलाई। बाड़मेर जिले के समस्त पुलिस स्टेशनो में रविवार को पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला के निर्देशानुसार सीएलजी बैठको का आयोजन हुआ। इस दौरान सीएलजी सदस्य एवं समस्त वर्गाें के गणमान्य नागरिको से शांति तथा सदभाव बनाए रखने की अपील की गई। इस दौरान पुलिस की ओर से भरोसा दिलाया गया कि अगर किसी व्यक्ति ने सोशियल मीडिया अथवा अन्य किसी तरीके से धार्मिक सदभाव बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने बताया कि सोशियल मीडिया पर धार्मिक भावनाओ को आहत करने संबंधित टीका टिप्पणी(पोस्ट) करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। धोरीमन्ना पुलिस स्टेशन से संबंधित मामले में भी आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। उन्हांेने बताया कि रविवार को जिले के समस्त पुलिस स्टेशनो में सीएलजी बैठको का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएलजी सदस्य के साथ गणमान्य नागरिको से भाईचारा, अमन, शांति एवं सदभाव बनाए रखने की अपील  की। जिला मुख्यालय पर कोतवाली पुलिस स्टेशन में पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल एवं कोतवाल बुधाराम बिश्नोई ने सीएलजी की बैठक में अमन एवं शांति से रहने की अपील की। उन्हांेने आमजन को भरोसा दिलाया कि अगर किसी व्यक्ति ने धार्मिक भावनाओ को आहत करने की कार्रवाई की तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सीएलजी सदस्य ने जिले की कौमी एकता एवं धार्मिक सदभाव की परंपरा को कायम रखने का भरोसा दिलाया। इसी तरह सदर पुलिस स्टेशन में पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल एवं सदर थानाधिकारी सुखराम विश्नोई ने सीएलजी सदस्यों एवं मौजीज लोगो के साथ बैठक कर भाईचारा कायम रखने की अपील की। सिवाना पुलिस स्टेशन में थानाधिकारी मूलाराम चैधरी ने सीएलजी की बैठक में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। इसी तरह चौहटन, बाड़मेर, बायतू, बालोतरा, शिव, धोरीमन्ना, सिणधरी, पचपदरा समेत विभिन्न पुलिस स्टेशन में सीएलजी की बैठकांे का आयोजन कर आमजन से शांति एवं सदभाव बनाए रखने की अपील की गई

No comments:

Post a Comment