Thursday 7 July 2016

उपखण्ड मुख्यालय पर हर्षोउल्लास से मनाया ईदुल फितर का पर्व

राकेश जैन 
बायतु। उपखण्ड मुख्यालय पर  हर्षोउल्लास से मनाया ईदुल फितर का  पर्व स्नेह मिलन और काॅमी एकता समारोह हुआ आयोजित  ईदुल फितर यानि मीठी ईद का का त्यौहार मौमीन भाईयों व बहिनों ने हर्षोउल्लास व उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय कुम्हरो की बास  स्थित ईदगाह में हजारों की तादात में मुस्लिम भाईयों ने जामा मस्जिद के इमाम मौलाना सफी  मोहम्मद  की इमामत में ईद की नमाज अदा कीबाद नमाज के खुदा की बारगाह में हजारों हाथ एक-ंसाथ देश की खुशहाली, भाईचारा, अमनों-ंअमान व तरक्की के लिये उठे।वहीं इस अवसर पर गरीब, यतीम, असहायों की मदद के लिये खास दुआएं की गई। कौमी एकता समारोह भी आयोजित किया गया।अलसुबह ही आस-ंपास के ग्रामीण अंचलों सहितउपखण्ड  के मुस्लिम भाईयों का इस्लामिक लिबास में छोटा हो या बड़ा बड़ी ही सिद्धत व अकीदत के साथ ईदगाह की ओर
आना शुरू हो गये थे। पूरे रास्ते मंें मौमीन भाई अपने दिलों में खुदा को याद कर कलमा शरीफ पढते ईदगाह की ओर  देखे जा रहे थे। देखते ही देखते हजारों की तादात में मौमीन भाई ईद की नमाज अदा करने को ईदगाह पहूॅचे ठीक नौ बजे  इमाम सफी  मोहम्मद की इमामत में हजारों मौमीन भाईयों ने ईदुल फितर की नमाज
अदा की। बाद नमाज के मौमीन भाईयों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मौमीन भाईयों ने एक-ंदूजे को गले-ंमिलकर, मुसाफा किया और ईद की मुबारकबाद पेश की।


No comments:

Post a Comment