Saturday 2 July 2016

आईटीआई कॉलेज के लिए अस्थाई जगह देखी

बायतु ।उपखण्ड मुख्यालय पर पिछले बजट में स्वीकृत राजकीय आईटीआई कॉलेज के लिए उपखण्ड मुख्यालय पर शुभारम्भ करने के लिए अस्थाई जगह देखी गई | बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने बताया कि बायतु क्षेत्र में आईटीआई कॉलेज खुलना बड़ी गर्व की बात हे | आज से पहले बायतु के विधार्थियों को आईटीआई करने के लिए बाड़मेर या बालोतरा जाना पड़ता था, लेकिन वर्तमान सरकार ने बायतु उपखण्ड मुख्यालय पर पिछले बजट में स्वीकृति जारी गई | कुछ समय बाद राजकीय महाविद्यालय व आईटीआई कॉलेज के लिए भवन तैयार हो जाएगा | इस समय बाड़मेर आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य अम्बालाल सुथार व प्रोफ़ेसर आशाराम चौधरी ने अस्थाई भवन का निरक्षण कर रिपोर्ट तैयार की गई | इस मोके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष चेनाराम कड़वासरा, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविन्द्र पोटलिया, सेवनियाला सरपंच सताराम बेनीवाल. राजकीय महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य ओंकार नारायण सिंह, एबीवीपी नगरमंत्री गणेश शर्मा, छात्रनेता प्रकाश मूँढ, भंवरु देवासी, खेमराज कड़वासरा, हरिराम बैरड़ सहित कई भाजपा कार्यकर्ता व अधिकारी मौजूद थे |

No comments:

Post a Comment