Wednesday 20 July 2016

भामाशाह योजनान्तर्गत, भामाशाह सुविधा एवं समस्या समाधान शिविर 25 से


बाडमेर। भामाशाह योजनान्तर्गत पंचायत समिति मुख्यालयों पर भामाशाह सुविधा एवं समस्या समाधान शिविरों का आयोजन 25 जुलाई से 5 अगस्त तक किया जाएगा।
अति. जिला कलक्टर ओ. पी. बिश्नोई ने बताया कि शिविरों मे भामाशाह योजना से सम्बन्धित कार्य यथा सर्विस डिलीवरी व्यवस्था के प्रदर्शन एवं भामाशाह योजना से जुड़ी विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित समस्या एवं शंका समाधान, शिविरों मे माइक्रो एटीएम, बीसी से राशि निकासी, पॉश मशीन से राशन वितरण, शेष रहे परिवारो, सदस्यों का भामाशाह, आधार नामांकन एवं सीडिंग कार्य किया जायेगा। साथ ही बैंको द्वारा रूपे कार्डो, पिन नम्बर का वितरण व एक्टिवेशन तथा अवितरित भामाशाह कार्डो का वितरण किया जायेगा।
उन्होने बताया कि शिविर के प्रभारी अधिकारी उपखण्ड अधिकारी होंगे। उक्त शिाविर में पेंशन, एनएफएसए, नरेगा आदि से सम्बन्धित कार्य किये जायेंगे। शिविर में उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार उपस्थित रहेंगे एवं योजनाओ से सम्बन्धित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, कार्मिक व ग्राम पंचायतवार ग्रामसेवक, पटवारी, बी.सी., ई -मित्र संचालक राशन डीलर भी शिविर स्थल पर उपस्थित रहेंगे। उन्होने शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए है।
उन्होने बताया कि 26 से 28 जुलाई तक पंचायत समिति बालोतरा, धोरीमना, सिवाना तथा सेडवा में 26 से 29 जुलाई तक भामाशाह सुविधा एवं समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 27 से 29 जुलाई तक पंचायत समिति सिणधरी, 28 से 29 जुलाई तक कल्याणपुर, गिडॉ तथा 28 से 30 जुलाई तक शिव, 29 से 30 जुलाई तक समदडी, 30 जुलाई व 1 से 2 अगस्त तक धनाऊ, 1 से 3 अगस्त तक गुडामालानी व गडरारोड, 1 से 2 अगस्त तक पाटोदी, 1 से 5 अगस्त तक बाडमेर, 2 से 4 अगस्त तक बायतु व रामसर तथा 3 से 5 अगस्त तक चौहटन पंचायत समिति में भामाशाह सुविधा एवं समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment