Saturday 31 October 2015

खुशखबरीः 50 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल, नई दरें आधी रात से लागू होगी

नई दिल्ली। त्योहारों के शुरुआत से पहले आम लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। पेट्रोल 50 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। नई दरें शनिवार मध्यरात्री से लागू होंगी। पेट्रोल की दरों में गिरावट की उम्मीद पहले ही जताई जा रही थी। अक्टूबर महीने के अंत में तेल कंपनियों की होने वाली समीक्षा में पेट्रोल की नई दर पर सहमति बनी है। फिलहाल डीजल के दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 
उम्मीद जताई जा रही थी कि कीमतें एक रूपए से लेकर दो रूपए तक घट सकती है। लेकिन पेट्रोल की कीमतों में 50 पैसे की कटौती की गई है। 15 अक्टूबर को तेल कंपनियों ने समीक्षा के बाद पेट्रोल की कीमतें तो यथावत रखे थे, लेकिन डीजल की कीमतों में 95 पैसे की बढोतरी की थी। ऎसा क्रूड की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढने के कारण हुआ था।

सही समय पर सही फैसला लेते थे पटेल

राकेश जैन
बायतु:सरदार वल्लभ भाई पटेल सही समय पर सही फैसला लेने की काबिलियत के कारण उन्हें लौह पुरूष का नाम मिला|वे सरदार कहलाते थे लेकिन उनकी मूल शक्ति सिपाही होनें में थी यह बात सरदार वल्लभ भाई पटेल की 140 वीं जयन्ती एवं इन्दिरा गांधी की 31वीं पूण्यतिथि पर स्थानीय बालाजी छात्रावास के प्रबंधक कुम्भाराम  चौधरी नें छात्रों से कही|चौधरी नें बताया कि महात्मा गांधी और पटेल के बीच गुरू शिष्य जैसे सम्बन्ध थे|पटेल में भीतर से संवेदनशील, प्रतिभा की पहचान,तालमेल की कला,धर्म निरपेक्ष मुल्यों में आस्था जैसे कई गुण विद्यमान थे|छात्रावास निदेशक गणपत चौधरी नोसर ने बताया कि इन्दिरा गांधी में फैसलो पर अडिग,शिष्टाचार,निर्भीकता, तरक्की पसंद नजरीया,पर्यावरण प्रेमी,संवेदनशील,भावुक,सुक्ष्म निरीक्षण की शक्ति जैसे कई गुण थे|चौधरी ने बताया कि पटेल कहते थे कि कठिन समय में कायर व्यक्ति बहाना ढूंढते है और बहादूर व्यक्ति अपना रास्ता खोजता है|चौधरी नें छात्रों से हमेशा पटेल के आदर्शों पर चलनें की बात कहीं|कार्यक्रम में सुखदेव खीचड़, राकेश कुमार जैन, मूलाराम बैरड़ रतेऊ,राजूराम पोटलिया एवं कई विद्यार्थी उपस्थित थे|

जानिए मरते वक्त सरदार पटेल के बैंक खाते में कितने रुपये थे?

राकेश जैन
 दिल्ली: राष्ट्रीय एकता के शिल्पी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और राष्ट्र को सर्वोपरि मानने वाले लौहपुरुष दूरदृष्टा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 140वीं जयंती आज पूरा देश मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटेल को नमन कर देशवासियों को एकता की शपथ दिलाकर रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई। एक किसान के बेटे और हमेशा जमीन से जुड़े रहने वाले नेता की इससे बड़ी मिसाल और क्या होगी कि राष्ट्र के लिए अपना सब कुछ खपा देने वाले सरदार पटेल के पास अपने जीनव के अंतिम दिनों में मात्र 260 रुपए ही थे।

रियासतों का एकीकरण किया, खुद के पास मकान भी नहीं-
देश की रियासतों को भारत में मिलाने का साहसिक कार्य सरदार पटेल के खून की एक बूंद गिरे बिना आसानी से कर दिया लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सरदार पटेल के पास खुद का मकान भी नहीं था, वो एक किराए के मकान में रहा करते थे। पटेल अहमदाबाद में एक किराए के मकान में रहा करते थे। जब देश को अंग्रेजों से आजादी मिली तो देश में 562 रियासतें हुआ करती थीं। ये ऐसी रियासतें थी जिनपर अंग्रेजों के इतर स्वतंत्र सत्ता चलती थी। जूनागढ़, हैदराबाद और कश्मीर की रियासतों को अगर छोड़ दिया जाए तो अधिकतर ने बिना किसी विरोध के भारत में मिलना स्वीकार कर लिया था। जूनागढ़ का नवाब दरअसल पाकिस्तान में विलय चाहता था लेकिन नवाब के इस फैसले पर वहां की जनता ने विद्रोह कर दिया और नवाब को पाकिस्तान भागना पड़ा। इस तरह से जूना गढ़ का भारत में विलय हुआ। वहीं हैदराबाद का निजाम हैदराबाद स्टेट को एक स्वतंत्र देश बनाना चाहता था लेकिन सरदार पटेल ने आपरेशन पोलो के जरिए निजाम की हेकड़ी दूर कर उन्हें समर्पण को मजबूर कर दिया।
अंतिम समय में पटेल के घर पर 1 हजार रुपए भी नहीं थे-

आज के राजनीतिक माहौल को देखें तो यह विश्वास नहीं हो सकता है कि मरते समय एक गृहमंत्री के बैंक खाते में सिर्फ 260 रुपए हों। मगर यह सच था। अखंड के एक बड़े शिल्पी के रुप में जाने जाने वाले पटेल के घर में उनके अंतिम दिनों में बमुश्किल एक हजार रुपए भी नहीं थे। इस बात से यह समझा जा सकता है कि देश के लिए समर्पित एक नेता का त्याग कैसा हो सकता है।

सरदार पटेल पर गांधी की राय-

बारदोली सत्याग्रह के बाद महात्मा गांधी ने पटेल की प्रशंसा करते हुए उन्हें सरदार की पदवी दी थी। वहीं रियासतों के विलय को लेकर भी गांधी ने पटेल की तारीफ की थी। महात्मा गांधी जी ने पटेल को एक पत्र में लिखा था, “रियासतों की समस्या इतनी जटिल थी जिसे केवल तुम ही हल कर सकते थे।”
पटेल का स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान-
स्वतंत्रता आंदोलन में अगर पटेल के बड़े योगदान का जिक्र किया जाए तो वह बेशक खेड़ा का संघर्ष होगा। इस संघर्ष के जरिए पटेल ने भयंकर सूखे की मार झेल रहे खेड़ा डिवीजन को अंग्रेजों से कर छूट दिलाई थी। वहीं बारदोली सत्याग्रह आंदोलन में भी पटेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। पटेल के नेतृत्व में हुए बारदोली सत्याग्रह का सरकार पर इतना असर हुआ था कि मौजूदा वायसराय की सलाह पर मुंबई सरकार ने लगान के आदेश को रद्द करने की घोषणा की, और सभी किसानों की भूमि तथा उनके जानवरों को लौटाने का फरमान भी जारी किया था।

Thursday 22 October 2015

विधायक ने किया दौरा


बायतु:मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने गुरूवार को बायतु क्षेत्र का दौरा कर खेमाबाबा मन्दिर प्रांगण में  भाजपा के पदाधिकारीयों की बैठक ली और विशेष निर्देश दिये और चर्चा की|बैठक में चैनाराम कड़वासरा भाजपा मण्डल अध्यक्ष,कुम्भाराम धतरवाल भाजपा जिला उपाध्यक्ष ,मूलाराम बैरड़,खेमाराम कड़वासरा ,पोकराराम सऊ,भारूराम सियाग  दामोदर चौधरी,बाबूलाल गोदारा,जगदीश प्रसाद डूडी,गंगाराम गोदारा,सत्यनारायण मेवाड़ा
गणपत चौधरी नोसर,हीराराम जांणी
प्रकाश गौड़,केवलचन्द गौड़ सहित कई भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे|

समाज में व्याप्त कुरीतियो को त्यागे -हरीश चौधरी


बायतु।अर्नेश्वर धाम में सभा भवन व चबूतरे का किया गया लोकार्पण
-पूर्व सासंद व जिला प्रमुख ने अर्नेश्वर के दरबार में लगाई धोक
उपखण्ड मुख्यालय से 5किलोमीटर दूर स्थित हेमजी का तला अर्नेश्वर मन्दिर प्रांगण में पूर्व कांग्रेस सरकार में बने सार्वजनिक सभा भवन और स्वर्गीय चौखाराम पुत्र श्री भगाराम की समृति में बने चबूतरे का लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप बोलते हुए पूर्व सांसद हरीश चौधरी ने सम्बोधन में बताया कि समाज में एकता और भाईचारे से ही समाज में फैली विभिन्न प्रकार की कुरीतियो को दूर किया जा सकता है साथ ही चौधरी ने कहां कि बायतु समाज के मौजिज लोगो द्वारा लिए गए निर्णय हमेशा जिले वह मारवाड़ में उनका असर देखने को मिलता है इस दौरान सांसद व जिला प्रमुख ने बायतु समाज के छःग्राम पंचायत के लोगो द्वारा नशा मुक्ति का लिए गए फैसले पर सभी लोगो का अतिथियों ने आभार प्रकट किया!
कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला प्रमुख ने बालिका शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए बताया की बेटी की भावनाओ को परखते हुए उन्हें अच्छी शिक्षा व खेल के क्षेत्र में आगे ले जाने की कोशिस करनी चाहिए बालिका जीवन पर विस्तार से सम्बोधन में ग्रामीणों को जानकारी दी !कार्यक्रम में पूर्व BCCB चेयरमेन बाड़मेर व पूर्व प्रधान सिमरथाराम चौधरी ने भी सम्बोधन किया !कार्यक्रम में लक्ष्मण राम गोदारा ;भूराराम गोदारा ;खेताराम कामरेड सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे ! कार्यक्रम में आए अतिथियो व ग्रामीणों का बायतु चिमनजी भंवरलाल गोदारा ने आभार प्रकट किया !
रात्रि जागरण हुई आयोजित-
इससे पुर्व रात्रि को अर्नेश्वर मन्दिर में भव्य जागरण का आयोजन किया गया !रात्रि जागरण में शिवपुरी गोस्वामी बालोतरा एन्ड पार्टी व खेताराम पुनड़ के द्वारा सुरमयी भजनों की प्रस्तुतियो पर श्रद्दालु देर रात्रि तक झूमते रहे !जागरण में खेमाबाबा के भजनों के भाव पर भोपो द्वारा किया गया ताजणो व साकलो से किया गया नृत्य भक्तो के लिए आकर्षक का केंद्र रहां !बुधवार दिनभर भक्तो का अर्नेश्वर धाम के दर्शन के लिए आने व जाने का सिलसिला रहा !

बुराई का हुआ अन्त सच्चाई की जीत

गणपत चौधरी
बायतु :पुराना गावं बायतु पनजी में पशु कम्पाउडर तपेश कोडेचा एवं ग्रामीणों के सहयोग से रावण दहन किया गया |गांव में नौ दिन नवरात्रा समाप्ति के बाद विजया दशमी को ग्रामीणों ने बड़े हर्ष के साथ बुराई के राज रावण का अन्त किया |नौ दिन मां के गरबों पर देर रात तक भक्त झूमते रहे| नवरात्रा के अन्तिम दिन रमेश जोगल द्वारा हनुमान जी की वेशभूषा में नृत्य,कृष्ण सुदामा का मिलन,पद्मीनी का नृत्य,गोविन्द द्वारा सिर से ट्युबलाईट फोडना एवं सवाई परमार द्वारा सिर पर चकरी नृत्य लोगों के आकर्षक का केन्द्र बनी|अन्तिम नवरात्रा पर  द्वारा श्रेष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों का नरसिंगाराम चवदहिया,बालाजी छात्रावास निदेशक गणपत चौधरी नोसर,मांगीलाल चवदहिया शिव पंवार,हेमन्त सारण,मूलाराम बैरड़,भूव्नेश तापडिया,सुनील गांधी,मनीष सोनी द्वारा जोरदार स्वागत किया|गुरूवार शाम भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें  स्थानीय कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई|मंच संचालन में महेन्द्र मारवाडी का विशेष योगदान रहा| कार्यक्रम में नरसिंगाराम चवदहिया,मांगीलाल चवदहिया, ईशराराम कोडेचा,बालाराम गर्ग, राजू, नरपत, जगदीश गर्ग,सुभाष गर्ग,गोविन्द, जसवन्त,हेमन्त, सुरेश, गुलशन,धीरज,धनराज,रोहित, अशोक,कैलाश,मुकेश,
नरसिंग सोलंकी ,प्रकाश का विशेष योगदान रहा|

Tuesday 20 October 2015

राकेश जैन
बायतु ।एक शाम अरणेश्वर के नाम विशाल भजन सन्ध्या का आयोजन हेमजी का तला स्थित अरणेश्वर मन्दिर में बुधवार शाम को होगा
मन्दिर कमेटी के मूलाराम सुथार ने बताया कि बुधवार को रात्रि में भजन सन्ध्या का आयोजन होगा जिसमें प्रसिद्द् भजन कलाकार शिवपुरी गोस्वामी एन्ड पार्टी बालोतरा;ओमप्रकाश चहवदहीया बायतु व खेताराम पुनड़ के द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी !इस दौरान मन्दिर के लिए स्वीकृत सार्वजनिक सभा भवन का लोकार्पण कार्यक्रम गुरूवार सुबह आयोजन किया जाएगा !जिसमे बाड़मेर-जैसलमेर पूर्व सांसद हरीश चौधरी ;बाड़मेर जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल;बायतु प्रधान गैरो देवी ;डूंगराराम काकड़ पूर्व चैयरमेन(BCCB)बाड़मेर;भंवरलाल गोदारा (बायतुचिमनजी)सरपंच सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे !इस जागरण का आयोजन बायतु मठाधीश भैर भारती के सानिध्य में आयोजन होगा !इस अरणेश्वर धाम खेमाबाबा की जागरण में भोपो का नृत्य दर्शकों के लिए आकर्षक का केंद्र रहेगा;भजन सन्ध्या में आसपास के हजारो भक्त शिरकत करेंगे !

Saturday 17 October 2015

जिला सरपंच संघ की बैठक सोमवार को आयोजित

बाड़मेर।जिला सरपंच संघ की बैठक सोमवार दोपहर को 12 बजे जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष उगम सिंह रानीगाँव की अध्यक्षता में महावीर पार्क में होगी संघ के जिला प्रवकता हिन्दू सिंह तामलोर ने बताया की बैठक में कार्यकरिणी के सभी सदस्य और सरपंच भाग लेगे इस दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आगामी बाड़मेर प्रवास के दौरान सरपंचो के सामने आ रही समस्याओ से अवगत करवाने पर चर्चा की जायेगी वही अन्य मुद्दों पर भी विचार विमर्श होगा शनिवार को सरपंच संघ की कोर कमेटी की बैठक हुई!जिसमे सोमवार को होने वाली जिला कार्यकारिणी की बैठक को लेकर जिम्मेदारिया सौपी गयी इस दौरान संघ के उपाध्यक्ष नाथूराम जी जांगिड़ आसुराम जी बैरड महामन्त्री शाकर खान पृथ्वीराज सिंह असाडी   हनुमान बेनीवाल नरपंत सिंह अराबा आदि सरपंच मौजूद थे।                       

रोडवेज बस की टक्कर से साईकल सवार की मौके पर मौत


घमण्डा राम परिहार
सिणधरी।निकटवर्ती सरनु गाव के पास आज शुक्रवार को शाम5:30 बजे सिणधरी की तरफ से आ रही रोडवेज बस चालक ने तेज गति व लापरवाही से  बस चलाते हुए साईकिल सवार को जोरदार टक्कर मारी जिससे साईकल सवार  घायल हो गया।घायलावस्था में साईकल सवार को तुरन्त सरनु राजकीय अस्पताल  मे लाया गया जहाँ पर डॉक्टर ने उसे मृत घौषित कर दिया।मृतक का नाम दुर्गाराम /जोराराम जाति मेघवाल निवासी टाकुबेरी के रूप में पहचान हुई।टक्कर की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँची।लेकिन परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है।परिजन मुआवजे की माँग पर अड़ गए तथा परिजनों का आरोप है की जब तक बस चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाही नही होगी तब तक बाड़मेर सिणधरी हाइवे जाम करने की चेतावनी दी है।

अब थार में भी बेटियों के प्रति बदलनें लगी मानसिकता

गणपत चौधरी
बायतु:अब थार में भी बेटियों के प्रति लोगों में जागरुकता उत्पन्न होने लगी है|लोग पहले बेटी को घर का बोझ समझते थे लेकिन अब लोगो में इनके प्रति सहज भाव पैदा हुए है|उपखण्ड मुख्यालय के खोखसर पश्चिम गिडा़ क्षेत्र की लाधुदेवी 23वर्ष पत्नी जसराज सियाग ने दो बेटियों के बाद नसबन्दी का अॉपरेशन करवाकर लोगो में बेटियों के प्रति जागरूकता उत्पन्न की है|लाधुदेवी मात्र 5 वीं पास है एवं उसका पति जसराज अनपढ है फिर भी लाधुदेवी ने बेटीयों को स्वर्ग का मार्ग बताया और नसबन्दी करवा दी|लाधुदेवी के बडी़ बेटी तरूणा 4-5 वर्ष एवं छोटी बेटी ममता 7 माह की हे लाधुदेवी बताती है कि मैने अपनें पति को प्रोत्साहित किया कि बेटियों को पढा लिखा कर शुखी जीवन देने का संकल्प लिया ज्यादा बच्चे होने से कई प्रकार की परेशानीयां आती है उनके पालन पोषण में कई सारी कठिनाईयां अाती है लाधुदेवी एवं उनके पति को प्रेरित करने में जी.एन.एम.प्रकाश पंवार का विशेष सहयोग रहा है सर्जन डॉ.जोगेश कुमार चिकित्साधिकारी गिड़ा ने लाधुदेवी का नसबन्दी का ऑपरेशन किया
     "बालिका सम्बल योजना एवं गांव की ज्योति योजना के तहत प्रोत्साहन राशि एवं जिले व राज्य स्तर पर सम्मानित करवाने की अनुशंसा परिवार कल्याण विभाग से करेंगे डॉ.जोगेश कुमार चिकित्साधिकारी गिड़ा"

मुख्यमंत्री की बाड़मेर यात्रा को लेकर प्रशासन में हडकम्प

थानाराम गोदारा
बायतु:मुख्यमंत्री की बाड़मेर यात्रा को लेकर हर सरकारी कार्यालय में हडकम्प मचा हुआ है हर अधिकारी अपने कार्यालय की मरम्मत में लगे हुए है पंचायत सिमिति में पिछले कई समय से दरारे व जगह-जगह से जर्जर हालात में है लेकिन मुख्यमंत्री के दौरे से अधिकारीयों में आनन फानन में पंचायत सिमिति की मरम्मत का कार्य शुरू करवाया है|
सांसद ने किया बायतु का दौरा: मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर शनिवार को सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी बायतु पहुंचे तथा बायतु विकास अधिकारी मनवीरसिंह बैनिवाल व बायतु भोपजी सरपंच आसुराम चौधरी को मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर व्यवस्था के सम्बन्ध में बातचीत कर अधिकारीयों को साफ सफाई के निर्देश दिये
उपखण्ड मुख्यालय पर एक भी शोचालय नहीं:उपखण्ड मुख्यालय पर एक भी शोचालय नहीं होने के कारण लोगों को बहुत परेशानी होती है|गौरबतल रहे कि यहां पर रेल्वे के बने शोचालय बनने के बाद आज तक ताले में कैद है इससे विशेष कर महिलाओं को परेशानी होती है|लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है|

कानोड़ रामलीला में तीसरे दिन भगवान राम ने सीताजी संग लिए सात फैरे

जगदीश सेन 
बायतु । उपखण्ड की गिड़ा तहसील क्षेत्र के कानोड़ कस्बे में मंगलवार से शुरू हुई रामलीला का नागणेचिया रामायण मण्डल  नागाणा के कलाकारों द्वारा मंचन किया जा रहा हैं । इस मण्डल में छगन दमामी नसीब दीवाना बायतु नारायण महाराज गजेन्द्र कुमार नरपत कैलाश फिरोज आदि कलाकारों द्वारा भगवान राम के जीवन चरित्र पर जीवन्त रामलीला का मंचन किया जा रहा हैं ।
तीसरे  दिन जनकपुरी से ब्राह्मण और नाई को भगवान राम के लिए सीता की लग्न पत्रिका लेकर अयोध्या के राजा दशरथ के यहाँ भेजा गया जहाँ पर अयोध्या के राजा दशरथ ने ख़ूब स्वागत सत्कार किया दान दक्षिणा देकर विदा किया ।
और अयोध्या से पहुंची भगवान राम की बारात
इधर जनकपुरी में सीता के विवाह की तैयारियां खूब जोर से हो रही थी पुरे नगर को बहुत ही आकर्षक दूधिया रोशनी से सजाया गया था । घर घर जगह जगह सहेलियां मंगल गीत गा रही थी बहुत ही ख़ुशी के वातावरण में जब भगवान राम की बारात नगर में पहुंची तो चारों और से शाहनाईया गूंजने लगी फूलों की बरसात होने लगी जनकपुरी के राजा प्रजा द्वारा बारात लेकर पहुंचे अयोध्या वासियों का खूब आदर सत्कार स्वागत किया गया ।
और रामजी बैठे चंवरी में
जनकपुरी के राजा के महलों के बिच ब्राह्मणों ने बहुत ही सुंदर चंवरी को सजाया गया जहाँ पर भगवान राम ने सीता जी के संग विवाह के सात फैरे लिए । चंवरी की रस्में ब्राह्मणों के द्वारा भगवान राम और सीताजी के गठजोड़े हथलेवा की रस्म से शुरुआत हुई फिर विधिवत रूप से वैदिक मंत्रोचार से विवाह संपन्न हुआ । विवाह के समय होने वाले कन्यादान में कानोड़ और आसपास के निवसियों ने खूब कपडे बर्तन गहने रूपये सीताजी के कन्यादान में दिए और फैरों की रस्म में सभी सात फैरो को ग्रामीणों ने अपनी श्रद्धा अनुसार संपन्न करवाया । विवाह संपन्न होने के बाद सीता जी संग रामजी विदा हुए अयोध्या नगर को इस रामलीला में रोजाना भगवान राम की जीवनी पर जीवन्त लीलाओ के संवाद होते हैं । इस राम लीला को देखने आसपास के गाँवो से भारी संख्या में लोग पहुँच रहे हैं ।
खोखसर की गीता और कमला राज्य स्तरीय एथलेटिक में चार सौ एंव छः सौ मीटर के फाइनल में पहुंची
बायतु । उपखण्ड की गिड़ा तहसील क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सारणो की ढाणी खोखसर पूर्व की बालिकाएं एथलेटिक खेलकूद प्रतियोगिता में जिला स्तर की जीत के बाद 60 वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता राजलदेसर चुरू में जिले का प्रतिनिधित्व कर रही हैं ।
इन दिनों चुरू जिले की राजलदेसर में चल रही 60 वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक खेलकूद प्रतियोगिता में प्रदेश के कई खिलाड़ी भाग ले रहे हैं । दल प्रभारी मानाराम सारण ने बताया की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सारणों कि ढाणी खोखसर पूर्व की छात्रा गीता चौधरी चार सौ मीटर और कमला चौधरी ने छः सौ मीटर दौड़ के फाइनल में पहुँचने में सफलता हासिल की हैं ।

एक शाम माँ संच्चियाय के नाम

सरूप सिंधवी 

बाड़मेर। जगदम्बा अलर्ट ग्रुप के सौजन्य से नवरात्रा उपलक्ष में दिनांक 18/10/2015 वार शनिवार को रात्रि 8 बजे से  12बजे तक भजन संध्या का आयोजन ढ़ाणी बाजार, डोला डूगरी स्थित संच्चियाय माँ के मन्दिर प्रांगण में होगी। जगदम्बा अलर्ट ग्रुप के मन्त्री पारसमल गोलेच्छा ने बताया की  एक शाम माँ संच्चियाय के नाम ’’ एक भव्य भजन संध्या का आयोजन ग्रुप द्वारा दिनांक 18/10/2015 वार रविवार आसोद सुद 5 रात्रि 8 
बजे से 12 बजे तक ढ़ाणी बाजार डोला डूंगरी स्थित संच्चियाय माँ के दरबार में रखी गई है। जगदम्बा अलर्ट ग्रुप के अध्यक्ष जगदीष गोलेच्छा ने बताया कि दिनांक 20/10/2015 वार मंगलवार आसोज सुद 7 को लुणिया 
ट्रांसपोर्ट, सागर हाॅस्पीटल के पास वांकल माता मन्दिर के प्रांगण में रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक भजन संध्या रखी गई है। जगदम्बा अलर्ट ग्रुप के सहमन्त्री  मदनलाल सिंघवी ने बताया कि दिनांक 21/10/2015 वार बुधवार आयोज सुद 8 को नेहरू नगर षिवम् हाॅस्पीटल के पास जगदम्बा मन्दिर के प्रांगण में रात्रि 8 बजे 
से 12 बजे तक भजन संध्या रखी गई हैै।जिसमें आयोजन कर्ता जगदम्बा अलर्ट ग्रुप ने सभी भक्त श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया कि अधिक से अधिक संध्या में पधारकर सुन्दर भजनों का आनन्द व प्रसादी का लाभ लेवे 


कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन


इन्द्र बारुपाल 
बाड़मेर। प्रार्थी रुपचन्द पुत्र हरचन्दराम खारवाल निवासी सुमेर गौशाला के पीछे, लक्ष्मीपुरा बाड़मेर ने शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर को ज्ञापन प्रेषित कर बताया कि दिनांक 22.9.2015 को मेरा पुत्र राकेश अपने दोनों दोस्त मांगीलाल व राजु तीनों मोटर साईकिल से रवाना होकर साभरा माता मन्दिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे कि बागुण्डी सरहद में सामने से आरहे वाहन नम्बर आरजे. 04 जीबी 1859 के
चालक ने अपने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही से चला कर मोटर साईकिल को टक्कर मार दी। जिससें मोटर साईकिल पर सवार राकेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई। तथा मांगीलाल व राजु घायल हो गये। ज्ञापन में प्रार्थी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना पचपदरा में पेश करने पर सी0आर0 183/2015 दर्ज की
जाकर अनुसंधान गंगाराम दूधवा चौकी को सुपुर्द की गई। वाहन मालिक द्वारा आनाकानी की जा रही है। कि
दुर्घटना उसके वाहन से नहीं हुई है तथा वाहन मालिक अनुसंधान अधिकारी पर अनुचित दबाव देकर मामले को रफा-दफा करवाने पर आमादा है। जबकि उक्त दुर्घटना के दो एडवोकेट चश्मदीद गवाह है तथा अनुसंधान अधिकारी द्वारा उक्त गवाहान की साक्ष्य भी ली जा चुकी है जिन्होंने अपनी साक्ष्य में उक्त घटना की ताईद की है प्रार्थी ने जिला पुलिस अधीक्षक महो, से थानाधिकारी पचपदरा व उक्त प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी को मामले में उचित कानूनी कार्यवाही कर दोषी के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत करने का निवेदन किया है।



पूर्व सचिव को किया श्रद्धा से याद

राकेश जैन 
बायतु। :स्थानीय बाल शिक्षण संस्था द्वारा संचालित बाल मन्दिर मा.वि.बायतु के पूर्व सचिव एवं बायतु चिमन जी के पूर्व सरपंच एडवोकेट मालाराम गोदारा की प्रथम पूर्ण्य तिथि पर विद्यालय परिवार द्वारा श्रद्धांजलीलअर्पित की गई|इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा स्व. गोदारा की तस्वीर पर पुष्पमाला व फूल चढाकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई| संस्था प्रधान छगनलाल देपन ने अपने उदबोधन में कहा कि सादा जीवन उच्च विचार मानव जीवन का श्रृंगार है| देपन नें पूर्व सचिव के मार्ग पर चलने का संदेश दिया|कार्यक्रम में बालाजी छात्रावास निदेशक गणपत चौधरी नोसर व कई गुरूजनों ने अपनें विचार व्यक्त किए|कार्यक्रम में छात्र गोविन्द सारण,रामजीवन पोटलिया व कई विद्यार्थीयों ने अपने विचार रखे|इस अवसर पर निबन्ध प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बालक गोविन्द,जगदीश,श्रीकृष्ण,देवेन्द्र व भगराज को बालाजी छात्रावास निदेशक गणपत चौधरी नोसर द्वारा शब्दकोष पारितोषिक वितरण कर सम्मानित किया गया|कार्यक्रम में बाल मन्दिर संचालन सिमिति द्वारा विद्यार्थीयों को योग सम्बन्धित पुस्तकें भेट की गई|इस अवसर पर महेन्द्र गोदारा,खेमाराम सारण,धन्नाराम जाणी ,रूपा चौधरी,गजू चौधरी,मुकेश कुमार,शिवजीराम,कमलेश शर्मा,देवेन्द्र कुमार सहित कई गुरूजन व विद्यार्थी उपस्थित थे|

Thursday 15 October 2015

बैंक में स्टॉफ की कमी, ग्राहक परेशान

थानाराम गोदारा
बायतु:मुख्यालय पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर में लम्बे समय से स्टॉफ की कमी के चलते दूर-दराज से आए ग्रामीणों को घण्टों लाईनों में खड़ा रहना पड़ता है,इसके बावजुद भी उन्हें खाली हाथों वापस लौटना पड़ता है|बैंक खुलते ही बैंक परिसर एवं बाहर मैले सा माहोल बन जाता है|ग्राहकों की लाईनें बाहर हाईवे तक लग जाती है,जिससे हाईवे पर तेज गति से चल रहे वाहनों से हर समय हादसे का अंदेशा रहता है|गांवों से आई महिलाएं एवं बुजुर्गों को इससे बहुत परेशानी रहती है|बैंक कर्मचारियों से पुछनें पर एक ही रटा-रटाया जवाब मिलता है कि सर्वर डाउन है|BSNL लाईन बायतु बाड़मेर जो कवास के पास 9 वर्षों से टूटी पड़ी है जिसको आज तक सही नहीं किया गया है|BSNL विभाग ने काम चलानें के लिए भाडखा, भींयाड़,बाटाड़ु,कानोड से बायतु को जोड़ रखा है
       " स्टाफ की कमी है इस सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों को बताया है|BSNL सर्वर डाऊन ही रहता है कभी चलता है तो कभी बन्द और कभी बिल्कुल धीरे चलता है जिससे कार्य प्रभावित रहता है
इसलिए इसे 
वोडाफोन से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई है
इससे ग्राहकों को फायदा मिलेगा|                       R.P.नीरज शाखा प्रबन्धक SBBJ बायतु "

महा विद्यालय के छात्र करेंगे वसुंधरा का रास्ता जाम

बायतु ।महाविद्यालय के लिये पंचायत समिती ने पांच लाख के बजट को प्रस्तावित कर दिया है पर अभी तक मिला नही जिसके कारण महाविद्यालय के कमरो की हालत बहुत ही खराब है जिसके कारण रूम का प्लास्तर ऊखड़ रहा है और छत बरसात के समय टपकती है और शोचालय की भी हालत बहुत ही खराब है जिसके कारण कोलेज की विद्यार्थियो को बहुत ही परेसानी होती है इसलिये 22 तारीख को बायतु महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में वसुन्धरा के आने पर हाईवे को जाम किया जायेगा और उसका विरोध प्रदर्शन किया जायेगा इसलिये सभी स्टुडेंट से और उनके अभिभावको से अनुरोध है की सभी 22 तारिख को बायतु महाविद्यालय मे पधार कर अपना सहयोग प्रदान करके अपने भविश्य  को मजबुत बनावे

आटी से सुंधा माता पैदल यात्रा संघ रवाना


बाड़मेर।ग्राम पंचायत आटी से सुंधा माता जालौर के लिए पैदल यात्रा संघ को आटी सरपंच रणजीत कुमार जयपाल ने चामुंडा माता मंदिर से हरी झंडी देकर रवाना किया ।।
तिलाराम जयपाल ने बताया की इस संघ मे 20 से ज्यादा महिलाये और 50 पुरुषः व् बच्चे माताजी के दर्शन के लिए हर्षोलास के साथ रवाना हुए।।

मिसाईल मैन के जन्म दिन विद्यार्थी दिवस पर छात्रों का किया सम्मान

राकेश जैन
बायतु।स्थानीय बालाजी छात्रावास में गुरूवार को विद्यार्थी दिवस बडे़ धुमधाम से मनाया गया|छात्रावास निदेशक गणपत चौधरी नोसर ने बताया कि आज के दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाईल मैन स्व.डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम का जन्म हुआ था,जिसको हम विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाते है छात्रवास प्रबन्धक कुम्भाराम चौधरी ने छात्रों कि कलाम साहब कहते थे कि कठिन परिश्रम करने से हमेशा जीत हासिल होती है तो हमें कठिन मेहनत करनी चाहिए एवं डॉ.साहब के आदर्शों पर चलना चाहिए कार्यक्रम में उतकृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों राहुल सारण,अशोक कुमार,रामलाल लेगा और देवेन्द्र सारण का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया कार्यक्रम में छात्रावास प्रबंधक कुम्भाराम चौधरी,निदेशक गणपत चौधरी नोसर,मूलाराम बैरड़ रतेऊ,हेमन्त सारण,शिवजीराम पंवार एवं कई अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित थे|