Tuesday 13 October 2015

अग्रसेन जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई

बाड़मेर। अग्रवाल समाज के आराध्य युग पुरूष महाराज श्री अग्रसेन जयंती पर मंगलवार को महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से निकाली गई।अग्रवाल पंचायत बाड़मेर के कार्यकारिणी सदस्य राजाराम सर्राफ ने बताया कि 14दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव का समापन मंगलवार को अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के संयोजक सुरेष मोदी के सानिध्य में व समाज के अध्यक्ष गंगाविषन अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रातः अग्रवाल पंचायत भवन में ध्वजारोहण कर महाराजा अग्रसेन की आरती उतारी गई तत्पश्चात् प्रातः 10. 30 बजे महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा श्री अग्रवाल पंचायत भवन से निकाली गई जो शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई वापिस श्री अग्रवाल पंचायत पहुंचकर प्रतिभा सम्मान समारोह व मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में तब्दील हो गया। शोभायात्रा में महिलाऐं मंगल कलश लिये परम्परागत वेशभूशा में अग्रवाल महिला मण्डल एवं अग्रवाल जानकी महिला सत्संग मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में सम्मिलित हुई। शोभायात्रा में झाकियां विभिन्न रूपों में निकाली गई षोभायात्रा का स्थान स्थान पर स्वागत व समाज के बंधुओं द्वारा मनुव्वार की गई। महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण लाभार्थी परिवार ओमप्रकाष प्रवीण कुमार बंसल परिवार द्वारा किया गया तत्पष्चात आरती उतारी गई।सर्राफ ने बताया कि अग्रवाल पंचायत भवन में समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह  एवं 14 दिवसीय चले प्रतियोगिताओं के कार्यक्रमों में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। समारोह समाज के अध्यक्ष गंगाविषन की अध्यक्षता, पष्चिमी अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष पुरूशोतमदास सिहंल, खेड़ मंदिर के अध्यक्ष रमेश  विशिश्ट आतिथ्य में  आयोजित किया गया, समारोह में सचिव षंकरलाल मोदी ने सम्बोधित करते हुए कहाकि अग्रवाल समाज बाड़मेर की प्रतिश्ठा अन्य क्षेत्र में भी है क्योकि समाज के युवा वर्ग द्वारा सामाजिक कार्य के लिए कठिन परिस्थितियों में अपनी एकता का परिचय देते हुए किसी भी कार्य को सफल बनाने में अपनी जी जान लगाई। अग्रसेन जयंती के 14 दिवसीय कार्यक्रमों को भी सफल करने में समाज की महिलाऐं भी पीछे नहीं रही। समाज के अध्यक्ष ने सभी अग्रबन्धुओं को कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन करने में किसी ने कोई कमी नहीं रखी इसलिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम में समाज के सैकड़ों बंधुओं ने भाग लिया। सांयकाल में अग्रवाल समाज के स्वजाति बंधुओं की सामुहिक प्रसादी का आयोजन किया गया।

                                     (राजाराम सर्राफ)

No comments:

Post a Comment