Friday 9 October 2015

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता स्थल पर चिकित्सा की कोई व्यवस्ता नहीं

जगदीश सैन पनावड़ा
बाड़मेर । जिले में शिक्षा विभाग स्कूलों में खेलकूद प्रतियोगिताओँ का आयोजन तो जनसहयोग से करवा देता हैं । मगर जिस जगह प्रतियोगिओं का आयोजन होता हैं उस जगह पर विभाग मेडिकल की कोई व्यवस्ता नहीं कर पाता हैं जिससे प्रतियोगिता के दौरान कभी भी कोई अनहोनी होने पर बिना चिकित्सा के कुछ हो गया तो इसका जिमेवार कौन होगा । शिक्षा विभाग या आयोजन करता ? यह सोचने वाली बात हैं । विभाग सिर्फ खेलकूद करवाने में व्यस्त रहता हैं कोई असुविधा की परवाह नहीं करता हैं । जिस जगह पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता चल रही होती हैं वहाँ तो विभाग को कम से कम एक मेडिकल टीम की व्यवस्ता होनी चाहिए जिससे कभी भी कोई आपातकाल परिस्थिति में चिकित्सा सुविधा मिल सके और राहत मह्सुश हो सके ।

No comments:

Post a Comment