Friday 2 October 2015

डाॅ. तातेड़ का राज्य स्तर पर हुआ सम्मान, बाड़मेर में अभिनन्दन समारोह

बाड़मेर।  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर राजस्थान सरकार की ओर से गुरूवार को अन्तर्राष्टीय वृद्धजन दिवस पर जयपुर के ओ. टी. एस. जयपुर के सभागार में बाड़मेर के वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षाविद् डाॅ. बंषीधर तातेड़ को राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजा गया । कार्यक्रम में डाॅ. तातेड़ को शिक्षा, साहित्य, साक्षरता, समाजसेवा सहित कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए गुरूवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाॅ. अरूण चतुर्वेदी एवं प्रमुख शासन सचिव सुदर्षन सेठी ने प्रषस्ति पत्र, शाॅल व श्रीफल भेंट कर राज्य स्तरीय सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया । कार्यक्रम में कई राज्य स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
जीतू जनता ने बताया कि डाॅ. बी. डी. तातेड़  को अपनी बेहतरीन सेवाओं के लिए इससे पूर्व भी जिला स्तर पर जिला प्रशासन की ओर से 10 बार एवम नगर पालिका, बाड़मेर की ओर से 4 बार सहित कई विभागों से सम्मानित हो चुके है । जनता ने बताया कि डाॅ. बी.डी. तातेड़ के 03 अक्टुम्बर को बाड़मेर लौटने पर अभिनन्दन एव स्वागत समारोह समिति, बाड़मेर एवं उनके परिवार के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय आराधना भवन के निकट स्थित चैबीस गांव कोटड़ा भवन में प्रातः 10 बजे अभिनन्दन समारोह आयोजित किया 

No comments:

Post a Comment