Friday 2 October 2015

सत्य एवं अहिंसा के पुजारी थे महात्मा गांधी:बी.एल.गोदारा

राकेश जैन
बायतु: स्थानीय बालाजी छात्रावास में गांधी जयन्ती समारोह के रूप में मनाई गई|कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बायतु चिमनजी सरपंच भंवरलाल गोदारा ने बताया कि गांधी जी सत्य एवं अहिंसा के पुजारी थे|गांधी जी सदैव सत्य के मार्ग पर चलते थे|छात्रावास निदेशक गणपत चौधरी नोसर ने बताया कि बापू जी कहते थे कि भारत का भविष्य गांवो में बसता है और गांवो के विकास से ही देश का विकास संभव है|छात्रावास प्रबंधक कुम्भाराम चौधरी नोसर ने बताया कि गांधी जी कहते थे कि गोमाता स्वर्ग की सीढी है तो हमें हर संभव गोमाता की रक्षा करनी चाहिए|गांधी जी महान शिक्षक,अपने समय से आगे,संतो जैसी सादगी,नई सोच नए विचार जैसे विचार रखने वाले महान व्यक्ति थे|कार्यक्रम में बायतु चिमन जी सरपंच भंवरलाल गोदारा,छात्रावास प्रबंधक कुम्भाराम चौधरी,निदेशक गणपत चौधरी नोसर,नारणाराम पोटलिया,राजुराम पोटलिया,भानाराम पूनिया व.अ.,सोनाराम गोदारा श्रीराम आई.टी.आई.,अंग्रेजसिंह,मूलाराम बैरड़,हेमन्त सारण,शुशील कुमार,शिवजीराम,श्रीकृष्ण गोरसिया उपस्थित थे|

No comments:

Post a Comment