Thursday 1 October 2015

कुक करेगें गांधीजी के सामने मौन प्रदर्षन


बाड़मेर 01 अक्टूबर। बाड़मेर मीड डे मील कुक कम हेल्पर्स द्वारा अपनी वेतनी वृद्धि की मांग को लेकर आज अंहिसा सर्किल पर एकत्रित होकर मौन प्रदर्षन करेगें। सरकारी स्कूलों में मीड डे मील योजना में सैकड़ों विद्यार्थियों का भोजन बनाने वाले कुक कम हेल्पर्स राष्ट्रपिता माहत्मा गांधी की जयंति पर बाड़मेर रेल्वे स्टेषन पर स्थिति गांधीजी की प्रतिमा के आगे एकत्रित होकर वेतन बढाने की मांग करेगें। संघर्ष समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि सभी कुक कम हेल्पर दो अक्टुम्बर को सवेेेरे महत्मा गांधी की प्रतिमा के आगे पंहुंचकर मुह पर पट्टी बांधकर ’’हमें न्याय चाहिय’’ की मांग करेगें। बडेरा ने बताया कि सरकारी स्कूल के कुक कम हेल्पर्स की कठोर मेहनत से सैकड़ांे  विद्यार्थियांें के लिए दोपहर का भोजन बनाने वाले कुक कम हेल्पर्स को वर्ष 2004 मंे बनाने वाले कुक कम हेल्पर्स को वर्ष 2004 में भी 1000 एक हजार मासिक वेतन देते और 11 साल बाद भी 2015 में भी 1000 रू. मासिक वेतन देकर काम ले रहे है इसकें विरोध में सभी कुक कम हेल्पर्स राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंति पर विरोध जताऐगें।

No comments:

Post a Comment