Friday 2 October 2015

विद्यार्थी अपना लक्ष्य हासिल करें-विश्नोई

बाड़मेर 2 अक्टुम्बर। सिंधी मुस्लिम होसटल  में गांधी जयन्ति के उपलक्ष्य
में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों को मार्ग दर्शन देते हुए
आर.एस. अधिकारी एम.आर. विश्नोई ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसी चीज है जो
आपको समाज में ईज्जत दिला सकती हैं। विद्यार्थी अपने लक्ष्य को लेकर चले,
जिन्दगी में कुछ असम्भव नही हैं।

इस मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी
लियाकत अली ने कहा कि विद्यार्थी तालिम की तरफ ध्यान दे। ऐसा कोई काम न
करें समाज व परिवार को नीचा देखना पड़े।
इस अवसर पर मुस्लिम इंतेजामिया
कमेटी के पूर्व सदर असरफ अली खिलजी ने कहा कि ईल्म एक ऐसी रोशनी है जो
इन्सान को बुलन्दी तक पहुंचाती है। आप अच्छे पढकर समाज का गौरव बने। इस
अवसर पर मीर खान नोहडी, रसीद खा समा, मुस्लिम छात्र संघ के प्रमुख इस्लाम
बासनपीर, करीम मापूरी, सदाम लकडियाली, जमील राजड़, जमीर दर्ष सहित कई लोग
उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment