Sunday 4 October 2015

डायलेसिस सेंटर का उद्घघाटन सम्पन

चम्पालाल छाजेड़
बाड़मेर के भामाशाह,दानदाताओ के आर्थिक सहयोग से बाड़मेर जन सेवा समिति द्वारा संचालित भगवती डायलेसिस सेंटर (4 मशीन) का उदघाटन रेन बसेरा में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन,मुख्य आयकर आयुक्त कोलकत्ता किशनलाल माहेश्वरी, जिला कलेक्टर मधुसुधन शर्मा,पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख,बाड़मेर नगर परिषद् सभापति लूणकरण बोथरा,समाजसेवी पुष्पकुमार डांगरा,बाड़मेर जन सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मुथा आदि के मुख्य आतिथ्य में सम्पन युवा।मुख्य सम्मान समारोह कैलाश इंटरनेशनल होटल के सुसज्जित हाल में सम्पन हुवा। संस्था द्वारा सभी मुख्य अतिथियों का राजस्थानी परम्परा के अनुसार छापा,तिलक एव माल्यार्पण कर बहुमान किया गया।इस अवसर पर बाड़मेर की कई सामाजिक संस्थाओ के पदाधिकारी एव मुम्बई,भिवंडी,सूरत अहमदाबाद,जोधपुर,बालोतरा,दिली ईचलकरणजी,ईरोड,सहित कई शहरो से बाड़मेर प्रवासी भामाशाह उपस्थित थे।इस सुनहरे मोके पर राजस्थानी कलाकारों द्वारा  "म्हे तो स्वागत करवाने आया" गीत प्रस्तुत कर सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया इस सेंटर के खुलने से पश्चिम राजस्थान के चार जिले बाड़मेर,जैसलमेर,जालोर,सिरोही के आम नागरिको को लाभ मिलेगा।इस सेंटर की तय शुल्क (600/-)सबसे कम है।लायंस क्लब की और से प्रथम 100 मरीजो का निशुल्क डायलेसिस किया जावेगा।सभी सहयोगी दानदाताओ को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक मेवाराम जैन ने संस्था को एक लाख का चेक भेट किया।कार्यक्रम के  बाद सम्मानीय आमन्त्रित मेहमानो का स्वरूचि भोजन पुष्पकुमार डांगरा मुम्बई की तरफ से रखा गया। कार्यक्रम का सफल संचालन किशनलाल वडेरा ने किया।

No comments:

Post a Comment