Thursday 22 October 2015

बुराई का हुआ अन्त सच्चाई की जीत

गणपत चौधरी
बायतु :पुराना गावं बायतु पनजी में पशु कम्पाउडर तपेश कोडेचा एवं ग्रामीणों के सहयोग से रावण दहन किया गया |गांव में नौ दिन नवरात्रा समाप्ति के बाद विजया दशमी को ग्रामीणों ने बड़े हर्ष के साथ बुराई के राज रावण का अन्त किया |नौ दिन मां के गरबों पर देर रात तक भक्त झूमते रहे| नवरात्रा के अन्तिम दिन रमेश जोगल द्वारा हनुमान जी की वेशभूषा में नृत्य,कृष्ण सुदामा का मिलन,पद्मीनी का नृत्य,गोविन्द द्वारा सिर से ट्युबलाईट फोडना एवं सवाई परमार द्वारा सिर पर चकरी नृत्य लोगों के आकर्षक का केन्द्र बनी|अन्तिम नवरात्रा पर  द्वारा श्रेष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों का नरसिंगाराम चवदहिया,बालाजी छात्रावास निदेशक गणपत चौधरी नोसर,मांगीलाल चवदहिया शिव पंवार,हेमन्त सारण,मूलाराम बैरड़,भूव्नेश तापडिया,सुनील गांधी,मनीष सोनी द्वारा जोरदार स्वागत किया|गुरूवार शाम भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें  स्थानीय कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई|मंच संचालन में महेन्द्र मारवाडी का विशेष योगदान रहा| कार्यक्रम में नरसिंगाराम चवदहिया,मांगीलाल चवदहिया, ईशराराम कोडेचा,बालाराम गर्ग, राजू, नरपत, जगदीश गर्ग,सुभाष गर्ग,गोविन्द, जसवन्त,हेमन्त, सुरेश, गुलशन,धीरज,धनराज,रोहित, अशोक,कैलाश,मुकेश,
नरसिंग सोलंकी ,प्रकाश का विशेष योगदान रहा|

No comments:

Post a Comment