Monday 12 October 2015

सोमवती अमावस्या के स्नान के लिए उमड़ा आस्था का सेलाब

अजमेर।तीर्थ नगरी पुष्कर सोमवती अमावस्या के स्नान के लिए उमड़ा आस्था का सेलाब अलसुबह से ही सरोवर के प्रमुख घाट ब्रह्म घाट गऊ घाट बद्री घाट वराह घाट सहित अन्य घाटो पर सोमवती अमावस्या के पावन स्नान के लिए पवित्र सरोवर के घाटो पर श्रदालुओ की भारी भीड़ उमड़ना शुरू हो स्नान का कर्म देर शाम तक चलता रहेगा। सोमवती स्नान का विशेष महत्व रहता हे तथा आज श्राद पक्ष का अंतिम दिन होने वह सोमवती अमावस्या होने के कारण आज के दिन पित्रो का तर्पण पिंडदान का विशेष महत्व रहता हे इसलिए काफी संख्या में श्रदालु सरोवर तट पर अपने पित्रो का तर्पण और पिंडदान करते नजर आ रहे हे। सरोवर के घाटो के अलावा मंदिरों और बाजारों में श्रदालुओ की भारी भीड़ देखने को मिल रही हे।

No comments:

Post a Comment