Saturday 10 October 2015

गैस सिलेंडर फटने से भयानक हादसा,एसपी और विधायक ने संभाली कमान तो कई लोगो की बची जान

पप्पू कुमार बृजवाल
बाड़मेर के ढाणी बाजार में गैस सिलेंडर फटने से हुए हादसे के तुरन्त बाद बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन मौके पर पहुंचे और नगर परिषद की जेसीबी मशीन से मकान का अगला हिस्सा ध्वस्त करवाया और प्रशासन को मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के निर्देश दिए। इतने में जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख खुद मौके पर पहुँचते है और अपनी तरह युवा पुलिस कर्मियो को बुलाकर सबको रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने के आदेश देते है और देखते ही देखते जिला पुलिस अधीक्षक खुद मलबा हटाने में जुट गए तभी मलबे के निचे दबे लोगो की आवाज सुनाई देती है और जिला पुलिस अधीक्षक उसी दिशा में लगातार अपनी युवा टीम को जल्दी से मलबा हटाने के लिए कहते है। और कुछ ही मिनटों बाद मलबे के निचे दबे लोग दिखाई दिए और उनको बाहर निकाल कर एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल रवाना किया और भगवान से दुआए करते रहे की इनकी जान बच जाए। करीब नो बजे शुरू हुए इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान करीब एक दर्जन लोगो को मलबे से जिन्दा बचाया गया और पांच लोगो की मौत हो गई। इस हादसे के बाद लोगो की जान बचाने में जुटे जिला पुलिस अधीक्षक की मेहनत को देख कर हर कोई हैरान था की इतने बड़े पद पर रहते हुए भी अपनी जान की परवाह किए बगैर एक अधिकारी स्वयंसेवक की तरह काम कर रहे है। वही बाड़मेर कांग्रेसी विधायक मेवाराम जैन का काम भी जिला पुलिस अधीक्षक की तरह रहा।

बाड़मेर 108 ईएमटी लीलाराम सेजु के साथ कवास भाडखा की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल थी । 108 की तीन एम्बुलेंस को भी लगाया गया था। बाड़मेर भाडखा कवास की एम्बुलेंस का सहयोग रहा ।

No comments:

Post a Comment