Wednesday 14 October 2015

कुलदेवी तीर्थ यात्रा का आयोजन 19 को

 कपिल मालू 
बाड़मेर 14 अक्टूम्बर। छाजेड़ गौत्रीय कुलदेवी भुवाल माता जी मंदिर विरामि नवरात्री मेले के दौरान भुवाल युवा मंडल द्वारा 21वीं बार तीन दिवसीय तीर्थ यात्रा का आयोजन 19 अक्टूम्बर को होगा। भुवाल युवा मंडल के अध्यक्ष संजय बिंजासर व् सचिव जीतू भूणिया ने बताया कि शारदीय नवरात्रा महोत्सव के उपलक्ष में छाजेड़ गौत्रीय कुलदेवी भुवाल माता जी मंदिर विरामि मेले के दौरान तीन दिवसीय तीर्थ यात्रा का आयोजन भुवाल युवा मंडल के तत्वाधान में बाड़मेर से विरामि तीर्थ यात्रा का आयोजन 19 अक्टूम्बर सोमवार को होगा।छाजेड़ ने बताया कि 19 अक्टूम्बर सोमवार को रात्रि 9 बजे आराधना भवन से बसो की वयवस्था की गई हे जो बसे बाड़मेर से 19 को रवाना होकर भीनमाल(72जिनालय),सुंधा माता,जीरावला,पावापुरी,भेरुतारक,होता हुआ 20 को राणकपुर पहुचेगा जो यात्रा संघ रात्रि विश्राम के बाद 21 को चारभुजा,मुछाला महावीर,राता महावीर,नया नाकोड़ा,नाडोल,नारलाई,फालना(स्वर्ण मंदिर)होते हुए शाम को विरामि पहुचेगा एवम् वहा से वापसी 22 अक्टूम्बर को नाकोड़ा तीर्थ ,तिलवाड़ा होते हुए बाड़मेर पहुचेगा।         

No comments:

Post a Comment