Tuesday 13 October 2015

गैस सिलेण्डर फटने से ही हुआ हादसा


जोधपुर टीम ने की जांच जुटाये साक्ष्य
आर्थिक मदद का सिलसिला जारी  
बाड़मेर 13 अक्टूबर। गैस सिलेण्डर विस्फोट त्रासदी की जांच को लेकर मंगलवार को जोधपुर से स्पेषल टीम ने हादसे कारणो को जानने के लिए सबुत खंगाले उनके साथ षहर कोतवाल बुद्धाराम विष्नाई रहे। षहर कोतवाल बुद्धाराम विष्नोई ने बताया कि जांच के दौरान सिलेण्डर मिल गया जिससे ये घटना हुई। उन्होने बताया कि सिलेण्डर से लगी पाईप भी कटा हुआ था जिससे गैस का रिसाव हुआ और विस्फोट का कारण बना। मंगलवार को भी मलबा हटाने का कार्य चालु रहा सम्भव तया बुधवार या गुरूवार तक सारा मलबा हटा लिया जायेगा।
आर्थिक मदद का सिलसिला जारी-शनिवार को हुए हादसे में मारे गये पांच लोगो में गरीब परिवार लालचंद सोनी के परिवार को आर्थिक मदद पहुचाने को लेकर समाज सेवी आगे आ रहे है। मंगलवार को भी पीडित परिवार को दो लाख इक्कीस हजार रूपये नगद रूप में दी गई। शनिवार को जुना केराडू मार्ग ढाणी बाजार में हुए हादसे में मारे गए लालचन्द के परिवार को ब्राम्हण स्वर्णकार विकास समिति की और से एक लाख रूपये व ब्राम्हण स्वर्णकार ढाटी समाज जोधपुर की ओर से से एक लाख इस्कीस हजार रूपये की सहायता राशि दी गई, यह राशि विकास समिति के अध्यक्ष एडवोकेट प्रेमाराम सोनी, ढाटी स्वर्णकार समाज समिति जोधपुर के अध्यक्ष लेखराज सोनी, प्रभुलाल सोनी, वासुदेव सोनी,ताराचंद सोनी एवं पुरूषोतम सोनी सहित अन्य समाज बधुओ ने सौपी व उन्हे सांत्वना देते हुए हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया ।

No comments:

Post a Comment