Saturday 28 May 2016

पेट्रोल पम्प पर सो रहे तीन कर्मी घायल पम्प लूटा तल

राकेश जैन /घमडाराम परिहार
बायतु।गिड़ा थाना क्षेत्र के परेऊ गाँव में मलिनाथ फिलिंग स्टेशन पेंट्रोल पम्प  पर  शुक्रवार देर रात को हमलावरों ने हमला बोल दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वहाँ पर कार्यरत  तीन पेट्रोलकर्मी सो रहे थे। करीब आधी रात के समय एक गाड़ी में सवार होकर आये एक दर्जन से अधिक लोगो ने हमला बोल दिया। हमलावरो ने पम्पकर्मियों के साथ लाठियों से वार करना शुरू कर दिया।इस अचानक हुए हमले से पम्पकर्मियों को काफी गहरी चोटें भी आई। हमलावरों ने वहां पर स्कोर्पियो के काँच तोड़ डाले और मोटरसाइकलो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।हमले में दुर्गपालसिंह पुत्र पर्वत सिंह उम्र 22 जाती राजपूत निवासी परेऊ जोगराजसिंह भँवर सिंह उम्र 20 जाती राजपूत निवासी सेतरावा ,पपसिंह छोटूसिंह उम्र 25 जाती राजपूत निवासी कलाउ तीन जनो को काफी चोटे आई। दुर्गपालसिंह के सर पर धारदार हथियार से वर किया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल होकर घिर गया | बाकि 2 अन्य कर्मियों को बंधी बनाकर हमलावरों ने मौका पाते ही कैश काउन्टर में रखे 1 लाख 45 हज़ार रूपये लेकर फरार हो गए। और पेंट्रोल पम्प पर काफी तोड़फोड़ भी की गई | ऐसी हुई अचानक वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। वारदात के समय पुलिस को सूचना दी गयी लेकिन पुलिस काफी समय के बाद पहुँचने से  हमलावर फरार हो गए। घायलो को बालोतरा चिकित्सालय पंहुचाया गया,जहाँ पर इलाज जारी है।पेट्रोल पम्प पर सीसीटीवी कमरे नही होने से हमलावरो की शिनाख्त नही हो पायी।घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।
पर्वत सिंह का कहना 
मुझे रात्रि 1:00 बजे फोन आया पंप के कर्मचारी का हमें जान से मारने की नियत से मारपीट कर पम्प को लूट लिया है तब मैं मौके पर पहुंचा मौके पर भारी तोड़ फोड़ हुई थी तथा  तीनों को गंभीर चोटे आई थी तथा वे खून से लतपत थे तभी मेरे पुत्र दुर्गपाल सिंह को होश आया उसने बताया कि 3 बुलेरो कैम्पर गाड़ियों में महिपाल पुत्र राणाराम जाट निवासी परेऊ कानाराम पुत्र जसुराम जाट निवासी परेऊ बाबूलाल दर्जी निवासी खारडा महेंद्र उर्फ़ पिंटू पुत्र हरचंद राम जाट निवासी गोपडी हीराराम उर्फ हरेंद्र पुत्र जवहरराम जाति जाट निवासी कुपालिया सत्ता राम पुत्र दलाराम जाति जाट निवासी नवातला नीयरसिंह पुत्र भंवर सिंह राजपूत निवासी नीम्बड़ी चांदावतान जिला नागौर व अन्य 8 को शक्ल से पहचान सकता हु घटना के बाद से ही जिले के अलग-अलग थानों की टीमे गठित कर आरोपितों की सरगर्मी से तलाश शुरू की गई है। इस संबंध में 4 लोगो को पूछतास के लिये हिरासत में लिया गया  
जयराम थाना अधिकारी गिड़ा

No comments:

Post a Comment