Sunday 1 May 2016

बाड़मेर कलक्टर देंगे 5 को प्रजेंटेशन कलेक्टर एसपी कॉन्फ्रेंस 4 मई से


मदन बारूपाल 




बाड़मेर, 01 मई। कलेक्टर्स-ंएसपी कॉन्फ्रेंस में  प्रत्येक जिला कलक्टर को प्रजेंटेशन के लिए दस मिनट का समय मिलेगा। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे 4 मईको कलक्टर-ंएसपी कांफ्रेस का उद्घाटन करेगी। बाड़मेर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा बाड़मेर जिले की समस्याओ और उसके समाधान के संबंध में  5 मई को प्रस्तुति देंगे। कलक्टर-ंएसपी कांफ्रेस के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 4 मई को मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे कलक्टर-ंएसपी कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेगी। इसके बाद उद्घाटन सत्र में प्रमुख सचिव 10 मुद्दों प्रमुख सचिव भामा-शाह योजना, न्याय
आपके द्वार अभियान, पेयजल पर आगामी महीनों के लिए कार्य योजना, राहत कार्य,कौशल विकास, अभाव अभियोग निराकरण, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान और स्वच्छ भारत मिशन पर प्रजेंटेशन देंगे। दूसरा सत्र हर कलक्टर का होगा, जिसमें कलक्टर जिले की समस्याओं उनके समाधान, खुद के नवाचारों पर प्रजेंटेशन
देंगे। कलक्टरों को प्रजेंटेशन के लिए 10 मिनट मिलेंगे। पहले दिन चार और दूसरे दिन तीन संभागों के कलक्टर प्रजेंटेशन देंगे। तीसरे दिन कलेक्टर एसपी का साझा सत्र होगा, इसमें जिले की कानून व्यवस्था पर मंथन होगा। इसी दिन मंत्री
और कलेक्टर पांच समूहों में फ्लैशिप योजनाओं पर चर्चा करेंगे। मंत्रियों की अध्यक्षता मे पांच समूहों में पेयजल, जल स्वावलम्बन, भामाशाह  योजना, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण, स्वास्थ्य बीमा, ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट,जन अभाव अभियोग निराकरण, राहत कार्यों और नरेगा कंवर्जेंस पर चर्चा करने के बाद मुख्यमंत्री को सिफारिश पेश की जाएगी। इसके उपरांत तीसरे दिन मुख्यमंत्री
सभी पुलिस अधीक्षको  से कानून व्यवस्था पर फीडबैक लेंगी।

No comments:

Post a Comment