Thursday 12 May 2016

बालिका शिक्षा से ही लिंग भेद मिटाया जा सकता है- रैगर

थानाराम गोदारा
बायतु,12मई। बालिका शिक्षा से ही लिंग भेद मिटाया जा सकता है यह बात सोसायटी टू अपलिफ्ट रूरल इकॉनोमी(श्योर) एवं एमपॉवर बायतु के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय पशु सखी जेन्डर प्रशिक्षण के समापन पर नाबार्ड(राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) के जिला विकास प्रबन्धक माणक चंद रैगर ने मुख्य्य अतिथि के रूप मे बोलते हुए बायतु मे कही। उन्होंने आगे कहा क़ि इसकी शुरुआत घर से करनी चाहिए।
श्योर के परियोजना समन्वयक कानाराम प्रजापत ने बताया क़ि दो दिवसीय  प्रशिक्षण मे सवाऊ पद्मसिंह,हीरा की ढाणी, सोहड़ा, गिडा, जाजवा क़ी 50 पशु सखियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण मे लिंग भेद, महिला स्वास्थ्य, बालिका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण आदि विषयों पर समूह चर्चा, अनुभव आदान प्रदान और चल चित्रों के माध्यम से ज्ञान को पुख्ता करवाया। प्रशिक्षण के समापन पर खम्मा देवी, सायर देवी, वीरो, मंजू देवी, मूली देवी ने अपने सीखे हुये ज्ञान को सुझावात्मक तरीके से प्रस्तुत किया।
प्रशिक्षण मे एमपॉवर के कार्यालय सहायक दाऊ दयाल गुप्ता, जसवंत यादव, सरोज जाखड़, टीम लीडर हाकम सिंह ने सन्दर्भ सेवाएं दी। प्रशिक्षण के दौरान लूणाराम, विरेंडरसिंह , खेमाराम आदि ने सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment