Friday 20 May 2016

वन विभाग ने वन्य प्राणीयो के लिये पीने की पानी की कुडीया लगवायी

राकेश जैन
बायतु। रेंजर अशोककुमार रतनु बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए वन्य प्राणियों की प्राणों की रक्षा के लिए पानी बहुत जरूरी था  इस रेगिस्थान में वन्यप्राणी को पानी पीने का कोई स्रोत नहीं है  कहीं पानी की कोई व्यवस्था ना देखते हुए वन विभाग ने एक पहल की  बजट कम होते हुए भी  कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर वन्य प्राणियों के लिए पानी की कुंडीयां रखवाई वह जहाँ कुंडीयां बनी पानी डलवाया गया जिससे वन्य प्राणी को पानी की व्यवस्था हो सके इस अभियान में कानोड़ ऐकलीया धोरा  नागाणा तला व पुनीयो का सरहद  केशुम्बला भाडखा बांदरा आदी जगह पर पानी भरवाया गया तथा ग्रामीणों को भी इस पहल आगे आकर अपने ढाणियों के पास में बड़े बर्तन में पानी रखने की   गुजारिश की  इस मौके पर रेजर अशोक रतनु वन्यजीव प्रेमी तेजाराम जाजड़ा  कानोड़ संरपच चुनीलाल सुथार बाबुसिंह राजपरोहित आदी मोजुद रहे  इस मौके पर तेजराम जाजड़ा ने कहा भंयकर गर्मी से हो रही वन्य जीवो की मौतों देखते हुए मनुष्य को प्राणी मात्र की रक्षा के लिए आगे आकर इन्हे बचाना जरुरी है तेजाराम जाजड़ा वन्य जीव प्रेमी

No comments:

Post a Comment