Thursday 12 May 2016

राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार का आयोजन

राकेश जैन
बायतु
उपखंड क्षेत्र के ग्रामपंचायत बायतु भोपजी के अटल सेवा केंद्र में राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार का आयोजन हुआ जिसमें कुल 179 प्रकरण चिन्हित कर निस्तारित किए जिसमगएें खाता दुरस्ती खाता विभाजन राजस्व नकले विविध प्रणाम पत्र के मामले निपटाये गए आरटीएस कार्यवाहक उपखंड अधिकारी संदीप कुमार अरोड़ा ने बताया राज्य सरकार के आदेशों की पालना में 68 जमाबंदी खाता में असम्मानजनक शब्द बेवा के स्थान पर सम्मानजनक शब्द पत्नी प्रतिस्थापित किया गया एवं हकतर्क  प्रकरण में जसनाथ नगर के निवासी दुर्गा राम पुत्र आईदान राम जाती बेनीवाल  कि पैतृक कृषि भूमि 15रकवा 263 बीघा  में से अपना हिस्सा 21 बीघा 18 विशवा अपनी बहन श्रीमती मिरगो देवी पुत्री आईदान राम के नाम पंजीकृत विलेख द्वारा हकत्याग केम्प स्थल किया गया इस केम्प में कनिष्ठ लिपिक हुक्माराम भू-अभिलेख निरीक्षक गोमाराम अतिरिक्त ऑफिस कानूनगो प्रेम कुमार गर्ग पटवारी ओमप्रकाश गोवर्धन राम विरो चौधरी तहसील कार्यालय लिपिक पाबूराम श्रीप्रकाश जाट सरपंच आसुराम वेरड उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment