Sunday 1 May 2016

बालविवाह विरूद्व जनजागरूकता प्रचार अभियान कल से शुरू


जैसलमेर 01 मई, 2016 । सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर द्वारा नेहरू युवा केन्द्र, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग, शिक्षा विभाग, जैसलमेर ग्राम पंचायत, चांदनी मोईहुदिन एण्ड पार्टी, जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में ’’बाल-ंविवाह कुरीति विरूध जन जागरूकता’’ प्रचार कार्यक्रमों का आयोजन जैसलमेर ब्लांक के नेहड़ाई, सांखला, देवा,
गोगादेव, बोहा, काठोड़ी गावों में कल से प्रचार कार्यक्रम शुरू होगें। बाल-ंविवाह के सामाजिक कुरीति हैं इसे रोकने के लिए सभी को सम्मिलित प्रयास करते हुए जनजागरूकता कार्यक्रम के माध्यम की जरूरत हैं ये जानकारी क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर के इकाई प्रमुख के0 आर0 सोनी ने दी। सोनी ने बताया कि विभाग द्वारा दिनांक 02 से 07 मई, 2016 तक बाल-ंविवाह कुरीति विरूध जन-ंजागरूकता प्रचार कार्यक्रमों के साथ केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन-ंकल्याणकारी योजनाओं  स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओं बेटी प-सजयाओं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अंटल पेशन योजना, प्रधानमंत्री जन-ंधन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री डिजीटल इण्डिया योजना इत्यादि के बारे में व्यापक मौखिक वाार्ता, फोटो-ंप्रदर्षनी, चलचित्र प्रदर्षन, नुक्कड़-ंनाटक, चैपाल बैठकों, रैलीयो  के माध्यम से प्रचार  कार्यक्रमों का आयोजन किया जाऐगा।


No comments:

Post a Comment