Monday 2 May 2016

पंचायतीराज उप चुनाव के लिए निर्वाचक नामावलियो का संक्षिप्त पुनरीक्षण

मदन बारूपाल 
बाड़मेर, 02 मई। पंचायतीराज संस्थाओ  में  31 मार्च 2016 तक रिक्त हुए पदो  पर उप चुनाव कराए जाने है। इसके लिए पंचायत मतदाता सूचियो  का संक्षिप्त पुनरीक्षण करवाया जा रहा हैं
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि संबंधित निर्वाचन क्षेत्रांे, वार्डाें की निर्वाचक नामावलियो  के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। निर्वाचक नामावलियो  के प्रारूप का प्रकाशन 2 मई को कर दिया गया है। इस पर दावे एवं आपतियां प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 11 मई एवं दावे एवं आपतियां निस्तारित करने की तिथि 18 मई निर्धारित की गई है। उन्हांेने बताया कि 23 मई को पूरक सूचियां तैयार करने के बाद 26 मई तक निर्वाचक नामावलियांे का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी बिश्नोई ने बताया कि बाड़मेर जिले में  बाड़मेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मारूड़ी में  वार्ड पंच संख्या 4, कवास ग्राम पंचायत में वार्ड पंच संख्या 8 एवं शिव पंचायत समिति में बलाई ग्राम पंचायत में  वार्ड पंच संख्या 03 का उप चुनाव कराया जाना है। इसी तरह चैहटन पंचायत समिति की केलनोर ग्राम पंचायत में वार्ड पंच संख्या 4, मते का तला में  वार्ड पंच संख्या 5, जैसार में  वार्ड पंच संख्या 7, समदड़ी में खेजड़ियाली ग्राम पंचायत वार्ड पंच संख्या 4, सिवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत काठाड़ी में  वार्ड पंच संख्या 8, धनाउ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नेतराड़ में उपसरपंच,कल्याणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सरवड़ी में  सरपंच एवं डोलीकला ग्राम पंचायत में वार्ड पंच संख्या 3 एवं सेड़वा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बोली में वार्ड पंच संख्या 06 के पद पर उप चुनाव कराया जाना है। उन्हांेने बताया कि गुड़ामालानी में  वार्ड 15 में पंचायत समिति सदस्य, मालपूरा में  वार्ड पंच संख्या 6, गडरारोड़ पंचायत समिति की जैसिंधर स्टेशन ग्राम पंचायत में  वार्ड पंच संख्या 7 के पद पर उप चुनाव कराया जाना है।

No comments:

Post a Comment