Tuesday 23 February 2016

ओवरलोड ट्रैक्टर रेलवे फाटक के पास में एक चार दिवारी में घुसा  हादसा होते-होते टला 

ओवरलोड ट्रैक्टर रेलवे फाटक के पास में एक चार दिवारी में घुसा 
हादसा होते-होते टला 
रेलवे जीआरपी की मिलीभगत से  थड़ी वह हाथ थेला वालों से संकरी हुई सड़क सामने सामने निकलना मुश्किल इस अतिक्रमण को लेकर कस्बे वासियों ने रेलवे से की शिकायत स्थानीय प्रशासन ने कहा अतिक्रमण रेलवे परिधि में है जबकि रेलवे कह रहा है व्यवस्था सड़क पर करना प्रशासन का काम है कस्बे के मध्य स्थित रेलवे फाटक c 314  कस्बे को बराबर दो भागों में बांटा है इस फाटक से 24 घंटे वाहनों व पैदल की रेल तेल रहती है मंगलवार शाम जोधपुर बाड़मेर पैसेंजर ट्रेन के आने से कुछ समय पहले रेलवे फाटक बंद होने से थोड़ा पहले पटिया में सीमेंट के कट्टे भरकर खेमा बाबा मंदिर की तरफ से nh 112 की तरफ जा रहा था रेलवे ब्रेकर पर ट्रैक्टर ट्रॉली में वजन ज्यादा होने से ट्रैक्टर आगे से उठ गया तथा पास रेलवे चार दिवारी को तोड़ कर पर हो गया रेलवे फाटक के पास सड़क के किनारे बनी दीवारों के सहारे इस सड़क पर दर्जनों थड़ी व हाथ थैले खड़ा रहने से आमने सामने वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है कई बार दिन में जाम भी लग जाता है जब यहां से वाहनों निकलते हैं तो  ठेलेवाले वालों का बोल-बाला रहता है कस्बे वासियों ने इस अतिक्रमण को लेकर रेलवे से कई बार शिकायत भी की  परंतु रेलवे यह मामला स्थानीय प्रशासन का है कह देता है जबकि प्रशासन का कहना है कि रेलवे फाटक के पास रेलवे की जमीन पर के अतिक्रमण रेलवे के अधीन आता है 
अवर लोड ट्रेक्टर ट्रॉली सहित रेलवे फाटक के बिल्कुल पास बिहार दिवारी तोड़कर तोड़ दी मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस को कारवाही के के लिए लिखा है क्योंकि रेलवे पुलिस मौके पर नहीं है रेलवे फाटक के पास बनी दीवारों के सारे बैठे थड़ी हाथ ठेल वालों को जान माल का भारी नुकसान हो सकता था ठेले  वालो को हटाने के लिए कई बार जीआरपी आर पी एफ उच्च अधिकारियों को लिखा परंतु अभी तक कार्यवाही नहीं हुई
दौलत राम स्टेशन मास्टर बायतु

No comments:

Post a Comment