Wednesday 19 August 2015

बकाया वसूली को लेकर खनिज विभाग ने किये 700 से अधिक नोटिस जारी


बाड़मेर 19 अगस्त। खनिज विभाग बाड़मेर ने विभागीय बकाया वसूली को लेकर जिले में सैंकड़ो ठेकेदारों को 700 से अधिक नोटिस जारी किये है। विभाग द्वारा विषेश योजना चलाकर सालों से लम्बित राजस्व बकाया की वसूली की जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत 1 अप्रेल 2012 से पूर्व किये गये कार्यो की राजस्व बकाया प्रकरणों का निस्तारण किया जा रहा है। गोरतलब है कि खनिज विभाग में 15 से 20 वर्शाे से अधिक समय से राजस्व वसूली अटकी हुई है जिसे वसूल करने के लिए विभाग द्वारा 31 अगस्त तक विभागीय बकाया एवं बकाया पर ब्याज माफी योजना चलाई जा रही है। माईनिग इन्जीनियर गोरधन कुलदीप ने बताया कि विभाग द्वारा राज्य सरकार के आदेशानुसार खनिज विभाग की समस्त प्रकार की बकाया वसूली विषेश योजना चलाकर की जा रही है। जिसमें स्थिरभातंक, अधिषुल्क, अधिक अधिशुल्क, आरसीसी, इआरसीसी, निर्माण कार्यो की एसटीपी, बोरो लैंण्ड से खनन एवं निर्गमन बिना रवन्ना के वाहनों से अधिक अधिशुल्क संग्रहरण, ठेकेदार द्वारा राॅयल्टी वसूली, पैनल्टी आदि से सम्बधित प्रकरणों का निस्तारण किया जा रहा है। विभागीय बकायों के लिए विभाग द्वारा विशेष योजना चलाई जा रही है। जिसमें ठेकेदारों को मूल बकाया राशि व बकाया पर ब्याज में भारी माफी की जा रही है। यह योजना 31 अगस्त तक लागू रहेगी। कुलदीप ने बताया कि ठेकेदार विभागीय बकाया जमा करवाकर इस विशेष योजना का लाभ उठा सकते है।

No comments:

Post a Comment