Saturday 15 August 2015

नशा मुक्ति सात दिवशीय शिविर समापन

बायतु। उपखण्ड मुख्यालय पर पिछले सात दिनों से राजकीय चिकित्सालय में चल रहे डोडा पोस्त के बंधानियों को नशे से सात दिवशीय शिविर मुक्ति  दिलाने के लिए जिले में चलाये जा रहे नया सवेरा कर्यक्रम के तहत बायतु क्षेत्र के नशेड़ियों को शिविर में नशा छुड़ाने लिए गाँवो से पंजीकृत करके मुख्यालय पर सात दिवशीय शिविर में करीब 35 बंधानियों को नशे से छुटकारा दिलाया।  
डॉक्टर एम.आर.छींपा ने बताया की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आबकारी एवं चिकित्सा विभाग के संयुक्त सौजन्य में नया सवेरा योजना में पोस्त डोडा परमिट धारी नशेड़ियों को नशा मुक्त करने हेतु शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर का शुक्रवार 14 अगस्त को समापन हुआ । इस शिविर में 35 परमिट धारियों को नशा छुड़वाने के लिए दाखिल किया गया था। पहले दिन शिविर में कुल 88 परमिट धारी आये थे जिनमे 35 जनो को भर्ती किया गया बाकी को अगले शिविर के लिए पंजीकृत किया गया। शिविर में जयपुर के प्रसिद्ध मनोचिकितसक डा० अरविंद बारड़ ने जांच कर नशेड़ियों को इलाज दिया। शिविर में नहीं आने वाले तथा भर्ती होने से मना करने वाले लोगों के परमिट खारिज किये जायेंगे।

No comments:

Post a Comment