Friday 28 August 2015

नाॅडल एवं ब्लाॅक शिक्षा अधिकारीयो की कार्यशाला सम्पन्न

बाड़मेर 28। स्थानीय  मुल्तानमल भीखचन्द छाजेड़ रा.उ.मा.विद्यालय, गांधी चैक बाड़मेर में समस्त बाड़मेर-जैसलेमर जिले के नाडल  एवं ब्लाॅक शिक्षा अधिकारीयों के लिये आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को उद्बोधित करते हुए उप निदेकश श्रीमती नूतन बाला कपिला ने कहा की आदर्श स्कूलों की परिकल्पना साकार करना शिक्षको मूल कत्र्तव्य है, विद्यालयो का नांमाकन एवं परीक्षा परिणाम भी शिक्षकों के मूल्यांनकन का मूल आधार हैं। इद अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी धनराज व्यास ने विभिन्न शैक्षिक योजनाओं की सूचनाए सकंलित करने हेतू जानकारी दीं। शैक्षिक प्रकोष्ट अधिकारी विरेन्द्रसिंह शेखावत रमसा प्रभारी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी डालूराम चौधरी, कमल किशोर व्यास, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जैसलमेर , आदि ने विभिन्न जानकारीयां दी। नाॅडल अधिकारी एवं स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य पन्नाराम चौधरी ने आगन्तुक सभी अधिकारीयो को संबोधित किया। उपनिदेशक नूतन बाला कपिला ने स्थानीय विद्यालय के कप्प्यूटर लैब, वाटिका, सरस्वती मन्दिर आदि भौतिक सुविधाओं का निरक्षण करते हुए विद्यालय की शैक्षिक प्रगति पर सन्तुष्टि व्यक्त की। इस अवसर पर नोडल अधिकारी शेराराम शिव, महेन्द्र दवे समदडी, मदनलाल गडरा रोड़, आसुराम धोरीमन्ना, जगदीशचन्द्र चौधरी बायतु, कपूरड़ी प्रधानाचार्य रश्मिकांत महेता आदि ने आदर्श विद्यालयों के बारे में चर्चा की। कार्याशाला को सफल बनाने हेतू व्यवस्था मे चम्पालाल जैन, रमेशचन्द गोदारा, बाबुसिंह, मनोज जोशी, मोहनलाल जोशी आदि ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश व्यास ने किया।

No comments:

Post a Comment