Tuesday 8 September 2015

युवा संगठित होकर समाज विकास में सहयोग करे रू प्रजापत

बाड़मेर।समाज के विकास का स्वरूप तभी निखर कर सामने आएगा जब समाज का युवा अपने समाजए अपने परिवारए अपनी आने वाली पीढ़ी और भविष्य के बारे में गहनता से सोचेगा। जरूरत आज संगठित होने की नहीं अपितु संगठित होकर सदैव संगठित रहने की हैं।  यह बात प्रजापत ;मावर द्ध समाज के युवाओं को संगठित होने के लिए प्रेरित करने के लिए डोर टू डोर चलाए जा रहे अभियान के तहत इन्दिरा कॉलोनीए बलदेव नगर व सिणधरी रोड़ स्थित प्रजापत कॉलोनियों में अलग अलग बैठक आयोजित कर युवाओं को संगठित होने के लिए प्रेरित करते हुए युवा वक्ता प्रहलाद प्रजापत ने कही बैठकों की जानकारी देते हुए चेनाराम प्रजापत ने बताया कि समाज के युवाओ को संगठित करने के लिए विशेष स्तर पर चलाए जा रहे इस अभियान के दौरान बाड़मेर जिले भर में प्रजापत युवाओं से सम्पर्क करए अलग अलग कार्य दिवस में अलग अलग स्थानों पर बैठके  आयोजित की जाएगी। जिनमें युवाओं को संगठित होने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही जिला स्तर पर प्रजापत मावर समाज युवाओं का परिचय सम्मेलन आयोजित किये जाने पर भी विस्तृत मंत्रणा की जाएगी। जिससे कि युवा इस सम्मेलन के प्रति अपनी जिम्मेदारी को प्रमुखता से तय कर सके डोर टू डोर आयोजित इन बैठकों में चेनाराम प्रजापतए जेठाराम प्रजापतए जगदीश प्रजापतए मोहनलाल प्रजापतए नरेश कुमार प्रजापतए देवाराम प्रजापतए सवाई लाल प्रजापतए हुकमाराम प्रजापतए हडूमानराम प्रजापतए आईदानराम प्रजापतए प्रकाश प्रजापतए प्रहलाद प्रजापत सहित करीब 150 युवाओं ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment