Thursday 13 October 2016


बाड़मेर रिसोर्स सेंटर प्रदेष मंे अभिनव पहल- गोयल

योजनाआंे एवं विविध पहलूआंे पर आधारित स्थाई प्रदर्षनी का हुआ उद्घाटन
बाड़मेर 13 अक्टूबर। जिला मुख्यालय बाड़मेर रिसोर्स सेंटर के जरिए प्रदेष मंे पहली मर्तबा अभिनव पहल की गई है। इससे आमजन को जन कल्याणकारी योजनाआंे एवं युवाआंे को केरियर संबंधित जानकारी भी मिल सकेगी। प्रभारी मंत्री एवं ग्रामीण विकास तथा पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर बाड़मेर रिसोर्स सेंटर मंे जन कल्याणकारी योजनाआंे एवं विकास के विविध पहलूआंे पर आधारित प्रदर्षनी के उदघाटन के अवसर पर यह बात कही। प्रभारी मंत्री गोयल ने कहा कि प्रदेष मंे बाड़मेर जिला मुख्यालय से नवाचार के तहत अच्छी पहल की गई है। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर रिसोर्स सेंटर मंे आमजन की अधिकाधिक भागीदारी सुनिष्चित की जाए, ताकि वृहद स्तर पर आमजन तक जन कल्याणकारी योजनाआंे की पहुंच सुनिष्चित की जा सके। इस दौरान प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने कहा कि बाड़मेर मंे इस तरह की अच्छी षुरूआत की गई है। एक ही छत के नीचे सारी सुविधाआंे के साथ आमजन एवं युवाआंे को जोड़ने का प्रयास सराहनीय है। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर षर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, धारा संस्थान के मुख्य अधिषाषी महेष पनपालिया, महिला मंडल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई, चंदनसिंह भाटी, सिगोड़िया सरपंच हनुमान बेनिवाल, हिन्दूसिंह तामलोर, मुकेष मथराणी,तेजदान चारण समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर आईईसी अनुभाग प्रभारी मदन बारूपाल ने बाड़मेर रिसोर्स सेंटर की प्रस्तावित कार्य योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि षुरूआती दौर मंे बाड़मेर जिले के विविध पहलूआंे, विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाआंे पर आधारित स्थाई प्रदर्शनी लगाई गई है। इसके उपरांत द्वितीय चरण मंे केरियर काउंसलिंग सेंटर, एक ही छत के नीचे ई-मित्र, आधार कार्ड एवं भामाशाह कार्ड तथा विभिन्न सरकारी योजनाआंे से लाभांवित करवाने का समन्वित प्रयास किया जाएगा। इसी तरह ई-लाइब्रेरी,आईईसी गतिविधियांे के लिए सोशियल मीडिया सेंटर के अलावा टोल फ्री नंबर पर जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment