Tuesday 14 June 2016

उन्नत बीज से ही उत्पादन मे व्रद्धि सम्भव - पगारिया

बायतु।
खेती मे उन्नत बीजों की बुवाई कर उत्पादन मे व्रद्धि की जा सकती है यह बात कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख  वैज्ञानिक डॉ प्रदीप पगारिया ने सोसायटी टू अपलिफ्ट रूरल इकॉनोमी(श्योर) बाड़मेर द्वारा एमपॉवर बायतू के सहयोग से आयोजित एक दिवसीय खरीफ फसल ग्राम जागरूकता कार्यक्रम मे सवाऊ पदमसिंह के अटल सेवा केंद्र मे कही।उन्होंने आगे कहा कि उन्नत बीज के साथ साथ निराई गुड़ाई, बीजोपचार एवं मिटटी की जाँच करवानी चाहिए।
श्योर के परियोजना समन्वयक कानाराम प्रजापत ने बताया कि खरीफ फसल प्रदर्शन 2016 के तहत मंगलवार को सवाउ पदमसिंह मे आयोजित कार्यक्रम मे धोरा धरती महिला मंच(फेडरेशन),ग्राम संगठनों एवं स्वयं सहायता समुहों से जुड़ीं 105सदयस्यो एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।इस कार्यक्रम मे उन्नत खेती की तकनीक, उन्नत बीजों का उपयोग, कीटनाशक आदि का सुनियोजित उपयोग कर उत्पादन बढ़ाने पर चर्चा, व्यख्यान, चल चित्र,एवं पेम्पलेट के माध्यम से जानकारीयां दी। इस अवसर पर धोरा धरती महिला मंच की सचिव मीरों देवी, कोषाध्ध्यक्ष नोखो देवी, कृषि विशेषयज्ञ प्रांकुल भटनागर, बगताराम, टीमलीडर हाकमसिंह, नारायणराम आदि ने भी सम्बोधित किया ा
कार्य करम का संचालन हाकमसिह ने किया ा
इस दौरान भंवराराम, विरेन्द्र,राजो देवी, मंजू देवी ने सहयोग किया।
जागरूकता कार्यक्रम की कड़ी मे माह जून मे खिप्सर, शहर, रतेऊ, कसूम्बला भाटियान,हीरा की ढाणी, जाखडा, जाजवा, गिड़ा, सवाऊ पदम्सिंह, सवाऊ मूलराज, पूनियों का तला ग्राम पंचायतो के 38 गाँवो मे अभी तक बैठकें की गयी है जिसमें4000 लोगोँ को खरीफ फसल प्रदर्शन2016 की जानकारी दी जा चुकी है।

No comments:

Post a Comment