Monday 20 June 2016

जेविक फसल बढ़वार द्वारा फसल रोगो की सुरक्षा संभव -शर्मा

राकेश जैन
बायतु 20 जून जैविक फसल बढवार से पैदावार मे रोग कीटों से सुरक्षा संभव यह बात गंगा ऑर्गेनिक्स जोधपुर के निदेशक भावना शर्मा ने सोसाइटी टू अपलिफ्ट रूरल इकोनॉमी एवं एमपावर के सहयोग से बायतु में आयोजित कृषि सखी प्रशिक्षण के समापन पर सोमवार को कही उन्होंने आगे कहा की जैविक घोल से फसलों के उत्पादन में वृद्धि होती हे इस घोल को गोबर गोमूत्र नीम आक से तैयार किया जाता है श्योर के परियोजना समन्वयक कानाराम प्रजापत ने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन दो चरणों में किया गया जिसमें 90 सखियों ने भाग लिया खरीफ फसल 2016 के दौरान सवाऊपदम सिंह हीरा की ढाणी जाजवा गिड़ा सोहड़ा क्षेत्र के कृषि कलसटर से जुड़ी कृषि सखियां किसानो को उन्नत बीज निराई गुडाई बीजोपचार मिट्टी की जांच आदि की जानकारी दे सके इस उद्देश्य से प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें चलचित्र व्याख्यान समूह चर्चा आदि से समझ विकसित की प्रशिक्षण में कृषि विशेषज्ञ प्रांकूल्ल भटनागर टीम लीडर नारायणऱाम हाकम सिंह विरधाराम धोरा धरती महिला मंच(फेडरेशऩ) की अध्यक्ष समदा देवी मीरा देवी आदि ने संदर्भ सेवाएं दी इस दौरान सवाईराम खेमाराम राजो देवी हरियौ देवी ने सहयोग किया

No comments:

Post a Comment