Thursday 9 June 2016

प्रसव के बाद बच्चे के साथ मां का नया जन्म-डाॅ.चौधरी


बायतु। डाॅ. चौधरी ने राजकीय जिला चिकित्सालय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्बा बायतू में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व जांच क्लिनिक का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि गर्भकाल में महिलाओं को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। प्रसव होने के बाद बच्चे के साथ ही मां को भी नया जीवन मिलता है। महिला प्रसव पूर्व वजन, लम्बाई, रक्तचाप की नियमित चिकित्सा संस्थान में जांच करवायें। राजश्री योजना के चैक व बेबी किट वितरित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बायतू में आयोजित कार्यक्रम में डाॅ. चौधरी
ने राजश्री योजना के तहत 25 सौ रूपये के चैक प्रसूता अमरूदेवी व कविता को वितरित किया। केयर के रचना प्रोजेक्ट के तहत एक माह पूर्व जन्मी बालिकाओं की माताओं को बेटी बचाओ अभियान के तहत बेबी किट भी वितरित किया गया। केयर्न एनर्जी के सुंदरम ने कहा कि जिले में टीकाकरण अभियान हो अथवा गर्भवती महिलाओं की जांच में महिलाओं व परिवारों को प्रोत्साहित करने के लिये नियमित अभियान चलाया जा रहा है। केयर के दिलीप सरवटे ने बताया कि मिषन इन्द्रधनुष व बेटी बचाओ अभियान को घर-घर तक पहुंचाने के लिये प्रचार-प्रसार में सहयोग किया जा रहा है। इस दौरान सीएचसी प्रभारी डाॅ. चन्द्रकांत तंवर, डाॅ. पंकज चौधरी, केयर के प्रतिनिधि श्री केदार शर्मा सहित चिकित्साकर्मी मौजूद थे।सीएचसी व पीएचसी पर हुई गर्भवती की जांच प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर गुरूवार को बाड़मेर जिले के सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांचें की गई। महिलाओं की जांच के बाद निषुल्क दवा वितरित की गई। जिला अस्पतालों से
लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रत्येक माह की 9 तारीख को गर्मियों में 1 अप्रैल से 30 सितम्बर तक प्रातः 8 से 2 बजे तक एवं सर्दियों में 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस क्लिनिक संचालित कर सेवाए प्रदान की जायेगी। गर्भवती महिलाओं को चिकित्सकों व स्त्रीरोग विशेषज्ञों की देखरेख में प्रसवपूर्व स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श की निःशुल्क सेवाएं उपलब्ध
कराई जायेंगी। प्रदेश में सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित करने के उद्धेश्य से कुशल मंगल कार्यक्रम, सुरक्षित मातृत्व दिवस एवं प्रसूति नियोजन दिवस संचालित किये जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment