Friday 29 January 2016

समदड़ी,अजीत गांव में रोज हजारों लीटर व्यर्थ बहता नीर,सरकार नहीं समझ रही ग्रामीणों की पीड़

इसे अजीत गांव के सरपंच की अनदेखी कहिए या जलदाय विभाग की लापरवाही
सुनील दवे समदड़ी
बाड़मेर/समदड़ी । एक तरफ जहा सरकार जल बचाओ अभियान चला रही और और बरसात के पानी को भी व्यर्थ नही जाने देने की बात कर रही हैं वही दूसरी और कई ग्रामीण क्षेत्रो में ग्रामीण अब भी बून्द बून्द पानी को तरस रहे हैं तो कई जगह अधिकारियो की मिली भगत से खुले आम पाइप लाइनों से अवैध कनेक्शन के साथ टेंकरों के जरिये पानी चोरी किया जा रहा हैं तो कई जगह जलदाय विभाग की अनदेखी से सरकारी टंकियों से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा हैं ।
समदड़ी क्षेत्र के निकटवर्ती अजीत गाँव में रबारीयो के वास मे स्थित पानी की टकी से हर समय व्यर्थ पानी बहता रहता हैं । कई बार जलदाय विभाग को सुचना देने के बाद भी कोई कार्यवाही नही की गई आम जन परेशान हो रहा हैं ।
 वही लोगों के आने जाने का रास्ता भी अवरुद्ध हो रहा हैं । यह पानी कई महिनो से व्यर्थ बह रहा हैं जिससे रोज हजारो लीटर पानी बर्बाद हो रहा हैं । इस टंकी के आसपास गन्दगी इतनी फेली हुई हैं की यहाँ से गुजरना भी बड़ी बिमारी को दावत देने के बराबर हैं । 



स्थानिय निवासियो का कहना है 
इस समस्या को लेकर ग्राम पचांयत से लेकर जलदाय विभाग तक को कई बार शिकायत कर चुके हैं । लेकिन कोई भी इस और ध्यान नही दे रहा हैं ।

No comments:

Post a Comment