Friday 25 March 2016

होली का पर्व और उल्लास पूर्वक मनाया गया


बायतु। रंगों का त्योहार होली पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लोगों ने होली के दिन बाजार में मिठाइयां गुलाब रंगों की खरीदारी की लोगों ने होलिका दहन के अवसर पर गले मिलकर पुराने गिले शिकवे भुला कर भाईचारा और प्रेम भाव से रहने का आपस में सन्देश दिया  व मिठाइयां से मुंह मीठा कर आपस में मिल जुल कर रहने की बात सही बुराइयों पर सच्चाई की जीत इस पर्व पर ग्रामीणों ने ढाणियों में जगह-जगह होली के दूसरे दिन रियाण की तथा उस में नशा न करने की शपथ ली कस्बे की होलिका दहन कबूतरों का चौक में पंचांग के समयनुसार किया गया धुलेण्डी के दिन भी लोगों ने सुख शान्ति व नववर्ष की सुभकामनाये दी

No comments:

Post a Comment