Wednesday 16 March 2016

नाबार्ड बैंक तथा एमपोवर की संयुक्त वित्तीय साख परामर्श कार्यशाला संपन्न-

बायतु।भारत सरकार की योजना एवं भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार वित्तीय साक्षरता एवं परामर्श के लिए  नाबार्ड स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर के तत्वाधान में जगदंबा होटल में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं जो एमपोवर के तहत गठित है 
कार्यशाला में दर्जनो महिलाओं ओ को वित्तीय समावेशन क्या क्यों और कैसे हो के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया। कार्यशाला में प्रधानमंत्री बीमा योजना ,अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से होने वाले फायदे के बारे में बताया समूह बनाकर नियमित बचत बैंक में पैसा जमा करवाने को खुद  जाना चाहिए कभी भी बैंक संबंधी जानकारी फोन पर कभी नहीं देवे । कार्यशाला में एस बी बी जे के cm -S D चारण नाबार्ड से mc रेगर ,FLC से MR सोनी ,एम् पॉवर से D D गुप्ता एस बी बी जे कवास से अंजनी कुमार, एस बी बी जे बायतू से RP नीरज SRS सोसाइटी से कैलाश शर्मा  तथा सरपंच आसूराम चौधरी अपने अपने विचार रखें बायतु में एस बी बी जे शाखा में स्टाफ बढ़ाने की मांग को लेकर लोगों ने अधिकारियों को कहा के स्टाफ के बिना काम कैसे हो
स्वयं सहायता समूह से महिलाओं का स्तर सुधरेगा hd चारण बायतु सहित पूरे शेत्र में समूह में महिलाओं ने बचत करने ,सिलाई मसीन, कसीदाकारी  दुकान आदि का काम सीखाना जिससे महिलाएं अपने पर निर्भर बनी बचत भी करने से आर्थिक व्यवस्था में सुधार आया बैंक कम ब्याज पर लोन दे रही है एम पॉवर से भी काम करने के लिए पैसा दिया जाता है बैंक में पैसा सुरक्षित है चौरो का भी भय नही रहता

No comments:

Post a Comment