Saturday 26 March 2016

बायतु में अलग अलग आग की घटना

बायतु 
बायतु क्षेत्र के  ग्राम पंचायतों के केरली नाड़ी गांव में तोगाराम पुत्र गोकलाराम मेघवाल की रेवासी ढाणी में आग लगने से 2 झोंपे सहित छप्पर जलकर राख हो गया
घटना 2
क्षेत्र के हाड़ा भगत सिंह ग्राम पंचायत में पपु राम भील रेवासी ढाणी में आग लगने से  के दो झोंपे सहित घरेलु सामान जलकर राख हो गया
घटना 3
क्षेत्र के गोलू ग्राम पंचायत के मुख्यालय पर चौराहे के पास रखें केबिन में गुरुवार रात्रि 8:15 बजे अचानक आग लगने से जलकर राख हो गया आगजनी के कारणों का पता नहीं लग पाया है घटना की सूचना मिलते ही सरपंच खेताराम गोदारा asi राहुराम गर्ग माय जाप्ता घटना स्थल पर पहुंचे केबिन मालिक मुकन सिंह ने बताया कि केबिन में रखा सारा सामान जल गया जिससे उनको लाखों रुपए का नुकसान हो गया
दमकल होती तो मिलता सहारा
बायतु बाड़मेर बालोतरा के मध्य nh 112 पर स्थित हैं जिनका क्षेत्र पर बहुत बड़ा है परंतु फायर ब्रिगेड ना होने के  आग लगने पर बाड़मेर फोन करना पड़ता है जो लगभग घटनास्थल तक पहुंचने मैं 2 घंटे लग जाते हैं तथा तब तक सब कुछ जल कर नष्ट हो जाता है  कई बार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को इस समस्या के बारे में अवगत कराया परंतु किसी ने इस बड़ी समस्या की तरफ नहीं देखा जब आग लगती है तो मात्र घडियाली आसू जरूर बहाये जाते हैं

No comments:

Post a Comment