Saturday 19 March 2016

मच्छरों ने कि जनता की नींद हराम पर प्रशासन अभी भी नींद में

सरूप प्रजापत
बायतु उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत हीरा की ढ़ाणी  के सभी राजस्व गांवों में गर्मी आते ही ग्रामीणों को दिन में गर्मी तो रात में मच्छरों ने आमजन की निंद उड़ा रखी है ।  ग्रामीणों ने सरपच हीरा की ढ़ाणी गोकलराम गोदारा को शिकायत कर बताया की रातभर मच्छरों के आंतक से निंद लेना कठिन हो गया है जिससे आने वाले दिनों में क्षैत्र में मलैरिया बुखार फैल सकता है । वही कई ढाणी निवासीयों ने कहा गत साल चिकित्सा विभाग ने मलेरिया रोघी छिड़काव के तहत महज कागजों में खानापुर्ती कर क्षैत्र में डिडीटी छिड़काव बताया था हकिकत में घरों में छिड़काव नहीं किया था तथा इस बारे में उस समय बीसीएमओ को अवगत करवाया था पर कोई कार्यवाही व जाँच नहीं कर शिकायत को ठण्डै बस्तै में डाल दिया था । 
इस बारे में हीरा की ढ़ाणी सरपंच गोकलराम ने बताया कि मच्छर की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है तथा लोगों को मच्छरों के आंतक से निंद लेना मुश्किल हो रहा है । स्वास्थ्य व चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारी शिघ्र क्षेत्र में डिडीटी का छिड़काव करावे अन्यथा मलेरिया फैल गया तो विभाग जिम्मेदार होगा ।

No comments:

Post a Comment